कोलगेट घोटाले में काग्रेस का पहला विकेट गिरने वाला है. कांग्रेस आलाकमान ने महाराष्ट्र मे उच्च शिक्षा मंत्री राजेंद्र दर्डा की छुट्टी करने का संकेत दिया है. आजतक ने ही इस बात का खुलासा किया था कि किस तरह दर्डा बंधुओं ने जेवीएल यवतमाल के नाम पर कोल ब्लॉक का फायदा उठाया.
सियासी गलियारे में चल रही अटकलों पर यकीन करें तो बहुत जल्द पृथ्वीराज चव्हाण मंत्रिमंडल से दर्डा की छुट्टी हो सकती है. दरअसल गलत तरीके से कोल ब्लॉक आवंटन हासिल करने के केस में जिन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुआ है, उनमें कांग्रेस सांसद विजय दर्डा के साथ उनके भाई राजेंद्र दर्डा भी हैं. लिहाजा महाराष्ट्र सरकार बेहद दबाव में है लेकिन दर्डा अभी भी बेफिक्र हैं. खबर है कांग्रेस आलाकमान ने चव्हाण से दर्डा का इस्तीफा लेने को कहा है. हालांकि ना तो सीएम और ना ही महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष इसकी पुष्टि करने के लिए तैयार हैं.
कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक दर्डा का इस्तीफा पार्टी के लिए फायदेमंद ही होगा. दर्डा का इस्तीफा दिलाकर कांग्रेस विपक्ष को हमले को भोथरा कर सकती है. दर्डा के इस्तीफे के बाद कांग्रेस अपने घटक एनसीपी पर भी छगन भुजबल और सुनील तटकरे जैसे दागी मंत्रियों को हटाने का दबाव बना सकती है. यही नहीं दर्डा के इस्तीफे के बाद लंबे समय से अटका मंत्रिमंडल में फेरबदल का रास्ता भी साफ हो जाएगा.