कोयला आवंटन घोटाले में नाम आने के बाद महाराष्ट्र सरकार में स्कूल शिक्षा मंत्री राजेंद्र दर्डा जल्द ही अपना इस्तीफा सौंप सकते हैं. सूत्रों के हवाले से खबर आई है कि दर्डा जल्द अपना इस्तीफा सौंपेंगे. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने दर्डा से इस्तीफ़ा मांगा है.
राजेंद्र दर्डा कांग्रेस सांसद विजय दर्डा के भाई भी हैं. इस मामले में राजेंद्र दर्डा भी आरोपी हैं. सीबीआई ने मंगलवार को कोयला आवंटन घोटाले को लेकर पांच कंपनियों के खिलाफ केस दर्ज किए हैं. एफआईआर में विजय दर्डा और राजेंद्र दर्डा के नाम शामिल हैं.
सीबीआई ने कोयला ब्लॉक हासिल करने के लिए अपनी संपत्ति के आंकड़ों और तथ्यों में गड़बड़ी करके कथित आपराधिक साजिश रचने वाली पांच कंपनियों के खिलाफ मामले दर्ज करने के बाद मंगलवार को देश में करीब 30 स्थानों पर छापेमारी की थी.
सीबीआई ने दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, पटना, हैदराबाद, धनबाद और नागपुर सहित 10 शहरों में करीब 30 ठिकानों पर छापेमारी की थी. यह छापेमारी कुछ कंपनियों के मालिकों के परिसरों पर की गई थी.