scorecardresearch
 

सिविल सेवा का रिजल्‍ट घोषित, शेना बनी टॉपर

संघ लोक सेवा आयोग ने सिविल सेवा परीक्षा के अंतिम नतीजे घोषित कर दिए हैं. इस बेहद प्रतिष्‍ठापरक परीक्षा की मेधा सूची में शेना अग्रवाल ने पहला स्‍थान हासिल किया है.

Advertisement
X
संघ लोक सेवा आयोग
संघ लोक सेवा आयोग

संघ लोक सेवा आयोग ने सिविल सेवा परीक्षा के अंतिम नतीजे घोषित कर दिए हैं. इस बेहद प्रतिष्‍ठापरक परीक्षा की मेधा सूची में शेना अग्रवाल ने पहला स्‍थान हासिल किया है.

रिजल्‍ट देखने के लिए यहां Click करें

इस परीक्षा में पहले दो स्‍थानों पर लड़कियों ने ही कब्‍जा जमाया है. पहले स्थान पर शेना अग्रवाल हैं, जबकि दूसरे स्थान पर रुक्मणि रेयार हैं.

पुरुष परीक्षार्थियों के बीच प्रिंस धवन ने पहला स्‍थान पाया है. पूरी मेधा सूची में प्रिंस तीसरे नंबर पर रहे हैं.

गौरतलब है कि मेडिकल साइंस और मनोविज्ञान से परीक्षा देने वाली शेना अग्रवाल को 2010 में 305वां रैंक मिला था. इस बार वे पहले स्थान पर आईं.

इस बार कुल 910 उम्मीदवारों का अंतिम रूप से चयन किया गया है, जिसमें 420 सामान्य वर्ग के, 55 ओबीसी, 157 एससी और 78 एसटी उम्मीदवार हैं.

Advertisement
Advertisement