चीन में लिंग आधारित जो गंभीर विषमता है, उससे देश के पुरुषों को अपनी जीवनसाथी ढूंढना कठिन हो जायेगा, क्योंकि 2020 तक विवाहयोग्य पुरुष शादी के काबिल महिलाओं से संख्या से दो करोड़ 40 लाख अधिक हो जायेंगे.
चाइनिज एकेडमी आफ सोशल साइंसेज के अनुसार चीन में 19 वर्ष से कम आयु के लोगों की आबादी में गंभीर लैंगिक असंतुलन है. 2020 तक विवाह योग्य पुरुष तथा विवाह योग्य महिलाओं की संख्या में दो करोड़ 40 लाख से अधिक का अंतर हो जाएगा.
अकादमी द्वारा जारी ‘2010 सोशल ब्ल्यू बुक’ के अनुसार ऐसा अनुमान है कि करीब एक करोड़ विवाहयोग्य पुरुषों के लिए जीवनसाथी मिलना काफी कठिन हो जाएगा. नानकई विश्वविद्यालय में इंस्टीट्यूट आफ पापुलेशन एंड डेवलपमेंट के एक प्रोफेसर युआन जिन ने कहा, ‘‘चीन में जन्मने वाले शिशुओं में लैंगिक असंतुलन बीते 20 वषरें से बदस्तूर जारी है और इसके संयुक्त प्रभाव पहले ही लक्षित हो चुके हैं.’’