चीन ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद द्वारा उत्तरी कोरिया के रॉकेट प्रक्षेपण को लेकर कड़े शब्दों में निंदा करने वाले बयान का समर्थन किया है. चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लियु वीमिन ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के सदस्यों के बीच विमर्श के बाद आये इस बयान को अंतरराष्ट्रीय समुदाय की सम्मति माना जाना चाहिये.
लियु ने एक बयान में कहा, ‘यह सिद्ध हो चुका है कि वार्ता और आपसी सलाह ही सभी मुद्दों को सलुझाने का एकमात्र रास्ता है.’ उनका यह बयान 15 सदस्यीय सुरक्षा परिषद के बयान के बाद आया है. सुरक्षा परिषद के बयान में कहा गया था कि कोरिया द्वारा रॉकेट का प्रक्षेपण किया जाना गंभीर सुरक्षा चिंता का विषय है.
साथ ही प्योंगयोंग को अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा प्रस्तावों का पालन करना चाहिये. लियु ने यह भी कहा कि चीन का मानना है कि सुरक्षा परिषद को कोरियाई इलाके में शांति की स्थापना के लिये और अधिक प्रयास करने चाहिये. विश्लेषकों का मानना है कि चीन के इस बयान से पता चलता है कि चीन कोरिया के प्रक्षेपण से खुश नहीं था.