scorecardresearch
 

यातायात नियम तोड़ने पर नए जुर्माने की लिस्ट

Advertisement
X
ट्रैफिक पुलिस
ट्रैफिक पुलिस

सरकार मोटर व्हीकल एक्ट में बड़े बदलाव करने जा रही है, कैबिनेट ने मोटर व्हीकल एक्ट 1988 को मंजूरी दे दी है, नए नियमों को काफी सख्त कर दिया गया है.

आइए जानते हैं बिल पास हो जाने के बाद ट्रैफिक नियमों को तोड़ने पर कितना जुर्माना लगेगा.

1. बिना हेलमेट लगाकर गाड़ी चलाना- 500 से 1500 रुपये
2. गाड़ी चलाते वक्त मोबाइल पर बात करना- 500 से 5000 रुपये
3. गाड़ी का रजिस्ट्रेशन पेपर नहीं होने पर- 20 हजार रुपये या दो साल का कैद
4. सीट बेल्ट ना बांधने पर- 500 से 1500 रुपये
5. शराब पीकर गाड़ी चलाना- एल्कोहल की मात्रा के आधार पर जुर्माना
6. पहली बार रेड लाइट पार करने पर- 500 रुपये
7. दूसरी बार रेड लाइट पार करने पर- 1000 से 1500 रुपये
8. ओवर स्पीड से गाडी चलाना- 1000 रुपये से 5000 रुपये
9. रैश ड्राइविंग-  दो साल की कैद या पांच हजार जुर्माना

फिलहाल नए मोटर व्हीकल एक्ट में हुए प्रावधान को बजट सत्र में पेश किया जाएगा.

Advertisement
Advertisement