scorecardresearch
 

कॉमनवेल्‍थ खेल घोटाले में सीबीआई की छापेमारी

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने साल 2010 में राष्ट्रमंडल खेलों के आयोजन के दौरान पांच स्टेडियमों में सिंथटिक ट्रैक बिछाने में बरती गई कथित अनियमितताओं को लेकर नया मामला दर्ज किया है. इसके साथ ही सीबीआई 20 स्थानों पर तलाशी ले रही है.

Advertisement
X
सीबीआई
सीबीआई

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने साल 2010 में राष्ट्रमंडल खेलों के आयोजन के दौरान पांच स्टेडियमों में सिंथटिक ट्रैक बिछाने में बरती गई कथित अनियमितताओं को लेकर नया मामला दर्ज किया है. इसके साथ ही सीबीआई 20 स्थानों पर तलाशी ले रही है.

सीबीआई सूत्रों का कहना है कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र, कोलकाता और सिलिगुड़ी में 20 जगहों पर तलाशी चल रही है. उनका कहना है कि अनियमितताओं के कारण करीब 30 करोड़ रुपये की चपत लगी.

जिन स्थानों की तलाशी ली जा रही है, उनमें सीपीडब्ल्यूडी, डीडीए के अधिकारियों के आवासीय परिसर तथा कुछ कंपनियों के परिसर शामिल हैं.

Advertisement
Advertisement