भारतीय सेना से संबंधित कई धमाकेदार खुलासा करने वाले सेना प्रमुख जनरल वीके सिंह से सीबीआई जल्द ही पूछताछ कर सकती है.
सीबीआई ने जनरल वीके सिंह से मिलने का समय मांगा है. सेना प्रमुख को घूस की पेशकश किए जाने में मामले में सीबीआई उनसे जानकारी चाहती है.
जानकारी के मुताबिक वीके सिंह फिलहाल दिल्ली में नहीं हैं. समझा जा रहा है कि वीके सिंह के दिल्ली लौटने पर सीबीआई उनके अहम जानकारी हासिल कर सकती है.
गौरतलब है कि वीके सिंह ने सेना में भ्रष्टाचार से लेकर गोला-बारूद खत्म होने तक की कई बातों का खुलासा किया था. जनरल के बयानों से देश की सियासत में भी भूचाल आ गया था.