scorecardresearch
 

कैग की रिपोर्ट को लेकर कल संसद में हंगामे के आसार

कोयला ब्लाक आवंटन में कथित घोटले और दो अन्य मुद्दों पर कैग की रिपोर्ट को लेकर मंगलवार को संसद में हंगामें के आसार लग रहे हैं. विपक्ष इस मुद्दे को उठाने को तत्पर नजर आ रहा है.

Advertisement
X
संसद
संसद

कोयला ब्लाक आवंटन में कथित घोटले और दो अन्य मुद्दों पर कैग की रिपोर्ट को लेकर मंगलवार को संसद में हंगामें के आसार लग रहे हैं. विपक्ष इस मुद्दे को उठाने को तत्पर नजर आ रहा है.

कैग की तीन रिपोर्ट के संसद में शुक्रवार को पेश होने के बाद लोकसभा और राज्यसभा की कल पहली बार बैठक हो रही है. सोमवार को ईद के कारण संसद में अवकाश रहा.

भाजपा नेताओं ने पहले ही संकेत दे दिया है कि विपक्ष की आने वाले सप्ताह में इस मुद्दे पर अक्रामक रूख अख्तियार करने की योजना है. पार्टी कैग की रिपोर्ट के मुद्दे को जोरशोर से उठोयगी. पार्टी ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के इस्तीफे की मांग कर रखी है.

कैग ने कोयला खदानों के आवंटन, दिल्ली हवाई अड्डे के ठेके और वृहत बिजली परियोजनाओं के लिए कोयले के स्रोतों के आवंटन के मामले में निजी कंपनियों को करीब तीन लाख करोड़ रूपये के अनुचित लाभ का अनुमान लगाया है. संसद के मानसून सत्र के बीच आयी कैग की इन रिपोर्टों से विपक्ष को सरकार के खिलाफ हल्ला बोलने का नया हथियार मिल गया है. संसद का यह मानसून सत्र सात सितम्बर तक चलने वाला है.

Advertisement

भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि प्रधानमंत्री के इस्तीफे की मांग करके हम इसे यहीं छोड़ने वाले नहीं हैं. हालांकि सरकार और कांग्रेस कैग की रिपोर्ट और भाजपा की प्रधानमंत्री के इस्तीफे की मांग को पहले ही खारिज कर चुकी है. इतना की नहीं वह लेखा परीक्षक पर लक्ष्मण रेखा को पार करने का भी आरोप मढ चुकी है.

राज्यसभा में विपक्ष के नेता अरूण जेटली ने अहमदाबाद में कहा कि विपक्ष कोयला घोटाले के मुद्दे को संसद में जोरशोर से उठायेगी. उन्होंने आरोप लगाया है कि प्रधानमंत्री इस घोटाले के लिए सीधे तौर पर जिम्मेदार हैं.

उधर वाम दलों ने कोयला, हवाई अड्डा और बिजली क्षेत्र के बारे में कैग की ताजा रिपोर्ट के मद्देनजर सरकारी खजाने को हुए ‘भारी नुकसान’ के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने तथा नुकसान की वसूली करने की मांग की है.

माकपा पोलित ब्यूरो ने कहा है कि संप्रग-2 का कार्यकाल साठगांठ वाली पूंजीवादी व्यवस्था का नमूना बन गया है. पार्टी ने इस बात पर भी हैरानी जताई है कि सरकार इन रिपोर्ट को गंभीरता से लेने की बजाय उन पर सवाल उठा रही है.

लोकसभा की मंगलवार की कार्य सूची के मुताबिक भाकपा के गुरूदास दासगुप्ता मंहगाई पर चर्चा शुरू करेंगे जबकि राज्यसभा में देश के विभिन्न हिस्सों में बाढ एवं सूखे की स्थिति पर चर्चा होगी. राज्यसभा में मंगलवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी जे कुरियन को औपचारिक रूप से उपसभापति भी चुना जायेगा.

Advertisement
Advertisement