कनाडा के मशहूर गायक ब्रायन एडम्स का मंगलवार शाम को दिल्ली में होने वाले शो को रद्द कर दिया गया है. मंगलवार को होने वाले शो में टिकटों की ओवर बुकिंग और सुरक्षा को लेकर दिल्ली पुलिस ने शो करने की मंजूरी नहीं दी थी.
सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार अब यह शो दिल्ली से सटे गुड़गांव में होगा. एडम्स भारत के पांच शहरों में होने वाले शो के कारण दिल्ली आ रहे हैं. पुणे, मुंबई और बैंगलोर में एडम्स का शो हो चुका है. दिल्ली में होने वाला चौथा शो था. पांचवां और अंतिम शो हैदराबाद में 16 फरवरी को होगा.