शोधकर्ताओं का दावा है कि दांतों की अच्छी तरह सफाई नहीं करने से कैंसर होने का खतरा बढ़ जाता है. शोधकर्ताओं ने पाया कि दांतों में अधिक गंदगी या बैक्टीरिया और 13 वर्ष से कम उम्र में कैंसर से होने वाली मौतों के बीच गहरा संबंध है.
'डेली मेल' में सोमवार को छपी खबर के मुताबिक, जिनके दांतों और मसूड़ों की सतह पर अधिक बैक्टीरिया जमा होता है, उनमें समय से पहले मौत का खतरा 80 फीसदी बढ़ जाता है.
शोधकर्ताओं का कहना है कि संक्रमण और सूजन की कैंसर के पनपने में अहम भूमिका होती है और मसूड़ों से संबंधित रोग दांतों की गंदगी के कारण उत्पन्न होते हैं. खराब दांत, मसूड़ों से खून निकलना, दांतों में गड्ढे बन जाना मसूड़ों से संबंधित रोग के प्रमुख कारक हैं.
दूसरी ओर, स्वीडन के शोधकार्ताओं ने ताजा अध्ययन में स्वीकार किया है कि उनके जुटाए तथ्यों से यह साबित नहीं होता है कि दांतों की गंदगी और कैंसर के बीच कोई आकस्मिक संबंध है. लेकिन व्यस्त जीवनशैली में मुंह की खराब सेहत कैंसर का संकेत दे सकता है. वर्ष 1985 में शुरू किया गया यह अध्ययन स्टॉकहोम के 1,390 चयनित वयस्कों पर 24 वर्षो तक किया गया.