scorecardresearch
 

आधुनिक आविष्कार नहीं है ब्रा? 15वीं शताब्दी की ब्रा मिली

क्या ब्रासियर (ब्रा) आधुनिक आविष्कार नहीं है? यह सवाल इसलिए खड़ा हो रहा है कि इतिहासकारों ने आस्ट्रियाई महल के तहखाने से 15वीं शताब्दी की ब्रा खोज निकाली है.

Advertisement
X
ब्रा
ब्रा

क्या ब्रासियर (ब्रा) आधुनिक आविष्कार नहीं है? यह सवाल इसलिए खड़ा हो रहा है कि इतिहासकारों ने आस्ट्रियाई महल के तहखाने से 15वीं शताब्दी की ब्रा खोज निकाली है.

यह पता चला है कि मध्ययुगीन पुरुष आधुनिक समय वाले शार्ट्स जैसे अंत:वस्त्र पहनते थे जबकि माना जाता है कि महिलाएं साधारण कुर्ती जैसा वस्त्र पहनती थीं.

ब्रा को आधुनिक आविष्कार माना जाता है जिसकी खोज करीब सौ साल पहले हुई थी जबकि माना जाता है कि निकर 18वीं सदी के अंतिम दौर में अस्तित्व में आए.

बीबीसी की हिस्ट्री पत्रिका ने खबर दी कि हाल में ईस्ट टायरोल में लेंगबर्ग किले से मिले तीन हजार कपड़े और अन्य सामान में चार ब्रा और दो जोड़ी पैंट शामिल हैं.

Advertisement
Advertisement