एश्वर्या औऱ अभिषेक के यहां आने वाला नन्हा मेहमान लड़का होगा या लड़की? ये सवाल हजारों करोड़ का हो गया है. क्योंकि सटोरियों के मुताबिक सट्टा बाजार में इस सवाल पर 50 हजार करोड़ रुपए का सट्टा लग चुका है.
सट्टा बाजार में ऐश्वर्या को लड़का हुआ तो एक पर 80 पैसे का भाव है. वहीं अगर लड़की हुई तो एक पर 70 पैसे का भाव चल रहा है. एक सटोरिए के अनुसार लड़के के ऊपर 80 पैसे का भाव और लड़की के लिए 70 पैसा का भाव लगा हुआ है.
ज्यादातर लोगों ने लड़के के ऊपर पैसा लगाया है. हर घंटे पैसा लग रहा है और डिलीवरी होने के एक घंटे पहले तक पैसा लगता रहेगा. सट्टोरियों का फेवरेट लड़का है. अभी ऐश्वर्या के डिलवरी में समय है और ऐसी उम्मीद की जा रही है की इस पर भी सट्टा लगेगा.