चमक दमक भरे भड़कीले आइटम नंबर्स के बाद अब बॉलीवुड में ‘लावणी’ की धूम है. कई गीतों पर ठुमके लगा चुकीं बालीवुड की मशहूर अभिनेत्रियां महाराष्ट्र के इस लोकनृत्य पर थिरकना चाहती हैं.
कैटरीना कैफ के ‘चिकनी चमेली’ और विद्या बालन के ‘माला जाउ दे’ के बाद अब रानी मुखर्जी भी ‘लावणी’ पर ठुमके लगाएंगी. अपनी आने वाली फिल्म ‘अइया’ में रानी कुल तीन आइटम नंबर्स कर रही हैं. इन्हीं में से एक ‘लावणी’ भी है. इस फिल्म में रानी एक मराठी लड़की का किरदार निभा रही हैं.
बॉलीवुड में लावणी नृत्य पर कई हिट डांस नंबर किए जा चुके हैं. इनमें ‘इनकार’ फिल्म में हेलन का ‘मुंगला’ खासा चर्चित रहा. इसके अलावा फिल्म ‘सैलाब’ में ‘हमको आजकल है’ और फिल्म ‘अंजाम’ में ‘मैं कोल्हापुर से आई हूं’ ने भी लावणी को बड़े पर्दे पर खूबसूरती से उकेरा था.
हालांकि इसके बाद बॉलीवुड से लावणी कुछ गायब सा हो गया लेकिन करण जौहर की हालिया फिल्म ‘अग्निपथ’ में कैटरीना के ‘चिकनी चमेली’ के जरिए इसकी वापसी हुई. इस वापसी के साथ ही दर्शकों को मराठी ठुमकों की झलक दिखाने के लिए आजकल हर अभिनेत्री में ‘लावणी’ पर परफॉर्म करने की ख्वाहिश जाग उठी है.