रिपब्लिकन पार्टी की ओर से उपराष्ट्रपति पद के प्रबल दावेदार माने जा रहे लुसियाना के भारतीय-अमेरिकी गवर्नर बॉबी जिंदल ने राष्ट्रपति बराक ओबामा के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए उनके प्रशासन पर उदारतावाद और अयोग्यता का गठजोड़ होने का आरोप लगाया.
‘कंजरवेटिव पॉलिटिकल एक्शन कांफ्रेंस’ की शिकागो में आयोजित एक बैठक में जिंदल ने कहा, ‘ओबामा प्रशासन उदारतावाद और अयोग्यता का गठजोड़ है और यह बहुत घातक मेल है.’ किसी अमेरिकी राज्य के गवर्नर बनने वाले भारतीय मूल के पहले व्यक्ति जिंदल ने ओबामा को ‘सबसे उदारवादी और जिम्मी कार्टर के बाद व्हाइट हाउस का सबसे अयोग्य राष्ट्रपति कहा’.
उन्होंने आरोप लगाया कि कायरता दिखाते हुए ओबामा ने विसकोंसिन में ‘वापस बुलाने के अधिकार’ के तहत हुए चुनावों में भाग नहीं लिया.