scorecardresearch
 

व्यापार, क्षेत्रीय हालात पर चर्चा करेंगे ब्रिक्स देशों के नेता

बड़ी अर्थव्यवस्था वाले दुनिया के पांच देशों ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका (ब्रिक्स) के नेता गुरुवार को मुलाकात करेंगे और अंतर-ब्रिक्स व्यापार को बढ़ाने के तरीकों पर विचार करने के साथ क्षेत्रीय हालात का जायजा लेंगे.

Advertisement
X
ब्रिक्स
ब्रिक्स

बड़ी अर्थव्यवस्था वाले दुनिया के पांच देशों ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका (ब्रिक्स) के नेता गुरुवार को मुलाकात करेंगे और अंतर-ब्रिक्स व्यापार को बढ़ाने के तरीकों पर विचार करने के साथ क्षेत्रीय हालात का जायजा लेंगे.

दुनिया की 40 प्रतिशत से अधिक जनसंख्या का प्रतिनिधित्व करने वाले पांचों देशों के नेता समूह की चौथी शिखरवार्ता के लिए यहां पहुंच रहे हैं. इस बार शिखरवार्ता की थीम ‘वैश्विक स्थिरता, सुरक्षा और समृद्धि के लिए ब्रिक्स की साझेदारी’ तय की गयी है.

चीन के राष्ट्रपति हू जिन्ताओ बुधवार को दोपहर बाद पहुंचे. उनके साथ आये उच्चस्तरीय शिष्टमंडल में विदेश मंत्री यांग जियेची, स्टेट काउंसिलर दाई बिंगुओ, वरिष्ठ मंत्री और उद्योगपति शामिल हैं. बुधवार की सुबह ही पहुंचे रूसी राष्ट्रपति दमित्री मेदवेदेव के साथ भी वरिष्ठ अधिकारियों का बड़ा समूह भी आया.

ब्राजील की राष्ट्रपति दिलमा रूसेफ का आगमन मंगलवार की सुबह हो गया था वहीं दक्षिण अफ्रीकी राष्ट्रपति जैकब जूमा अपनी पत्नी नोंपुमेलेते तुली एवं आधिकारिक शिष्टमंडल के साथ बुधवार की सुबह पहुंचे.

गुरुवार को होने वाली शिखरवार्ता से पहले सभी नेता बुधवार की शाम को राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल द्वारा आयोजित भोज में शामिल हुए.

Advertisement

रूसी राष्ट्रपति और चीन के राष्ट्रपति के बीच द्विपक्षीय बातचीत भी इस दौरान होनी है.

शिखरवार्ता के बाद प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह चीनी राष्ट्रपति समेत नेताओं से द्विपक्षीय बातचीत करेंगे, जिसमें व्यापार घाटे को कम करना और नये विश्वास बहाली कदम तेज करने जैसे अनेक विषयों को लिया जाएगा.

Advertisement
Advertisement