scorecardresearch
 

प्रधानमंत्री के इस्तीफे के बाद ही चलेगी संसद: भाजपा

भारतीय जनता पार्टी ने शनिवार को कहा कि कोयला ब्लॉक आवंटन के मुद्दे पर वह संसद की कार्यवाही आगे भी बाधित करती रहेगी. भाजपा के पूर्व अध्यक्ष एम. वेंकैया नायडू ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि जब तक प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह इस्तीफा नहीं दे देते तब तक उनकी पार्टी संसद नहीं चलने देगी.

Advertisement
X
वेंकैया नायडू
वेंकैया नायडू

भारतीय जनता पार्टी ने शनिवार को कहा कि कोयला ब्लॉक आवंटन के मुद्दे पर वह संसद की कार्यवाही आगे भी बाधित करती रहेगी. भाजपा के पूर्व अध्यक्ष एम. वेंकैया नायडू ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि जब तक प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह इस्तीफा नहीं दे देते तब तक उनकी पार्टी संसद नहीं चलने देगी.

उन्होंने कहा कि जब तक प्रधानमंत्री इस्तीफा नहीं दे देते, सभी कोयला ब्लॉक आवंटन रद्द नहीं किए जाते और निष्पक्ष जांच नहीं कराई जाती तब तक भाजपा इस लड़ाई को सड़कों पर लड़ेगी. पार्टी का कहना है कि बहस कराने मात्र का कोई मतलब नहीं है जब तक कि निर्णय लेने वालों के खिलाफ कार्रवाई न हो और जवाबदेही तय न हो.

नायडू ने कहा कि जब तक प्रधानमंत्री अपना इस्तीफा नहीं दे देते हम संसद की कार्यवाही बाधित करते रहेंगे. उन्होंने कहा कि इस सरकार को जाना चाहिए क्योंकि उसके राज में एक से बढ़कर एक घोटाले हुए हैं और वह आर्थिक और कृषि के मोर्चे पर भी विफल रही है. उन्होंने कहा कि जनता अब तय करेगी। इस गतिरोध को दूर करने की जिम्मेदारी सरकार की है. उन्होंने कहा कि भाजपा जनता के समक्ष जाने को तैयार है जबकि कांग्रेस डरी हुई है.

Advertisement
Advertisement