scorecardresearch
 

अन्‍ना से पैर छूकर माफी मांगूंगा: अग्निवेश

स्‍वामी अग्निवेश ने कहा है कि वे अन्‍ना हजारे के पैर पकड़कर उनसे माफी मांगेंगे. कभी टीम अन्‍ना के सदस्‍य रहे स्‍वामी अग्निवेश पर विश्‍वासघात का आरोप लगा था और उन्‍हें टीम अन्‍ना से दरकिनार कर दिया गया था.

Advertisement
X

स्‍वामी अग्निवेश ने कहा है कि वे अन्‍ना हजारे के पैर पकड़कर उनसे माफी मांगेंगे. कभी टीम अन्‍ना के सदस्‍य रहे स्‍वामी अग्निवेश पर विश्‍वासघात का आरोप लगा था और उन्‍हें टीम अन्‍ना से दरकिनार कर दिया गया था.

अन्‍ना के समर्थन में उतरा जनसैलाब
स्‍वामी अग्निवेश बिग बॉस के घर में अमन-शांति कायम करने गए थे. बिग बॉस के घर से बाहर निकलने के बाद अग्निवेश ने कहा कि वे अन्‍ना के पास जाएंगे और पैर छूकर माफी मांगेंगे.

बिग बॉस के घर से बाहर निकलने के बाद स्‍वामी अग्निवेश ने कहा कि बिग बॉस के घर में उनका काफी अच्‍छा अनुभव रहा. वहां के सभी प्रतिभागी काफी अच्‍छे हैं. बाहर आने से पहले अग्निवेश रोए भी.

अन्‍ना हजारे पर विशेष कवरेज
स्‍वामी अग्निवेश के बयान से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि उन्‍होंने टीम अन्‍ना के साथ जो किया था, उसका उन्‍हें पछतावा है. अग्निवेश के इस बयान से यह भी साफ होता नजर आ रहा है कि उन्‍होंने जिस शख्‍स से मोबाइल पर बात की थी वो केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्‍बल ही थे.

Advertisement

इससे पहले पिछले कुछ दिनों से अन्ना हजारे के भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन से अलग होने के बाद उनकी टीम की आलोचना कर रहे स्वामी अग्निवेश ने टीवी रियल्टी शो ‘बिग बॉस 5’ के घर में अपने पहले दिन घर के सदस्यों के सवाल पर अन्ना के आंदोलन को एक नये युग की शुरुआत बताया था.

आजतक LIVE TV देखने के लिए क्लिक करें
अग्निवेश के बिग बॉस में पहुंचने के पहले दिन का प्रसारण कलर्स टीवी चैनल पर बुधवार की रात किया गया जिसमें घर की सदस्य पूजा बेदी एवं कुछ और सदस्यों ने स्वामी अग्निवेश से अन्ना हजारे के आंदोलन के चलते देश के मौजूदा हालात के बारे में पूछा.

पूजा बेदी के सवाल पर स्वामी अग्निवेश ने कहा कि एक बहुत अच्छा माहौल देशभर में बन रहा है और ऐसा लग रहा है जैसे नये युग की शुरुआत हो रही हो. उनके बिग बॉस में जाने से पहले अटकलें थी कि वह अन्ना पक्ष से अलग होने के बाद वहां भी कुछ बयानबाजी कर सकते हैं, पर ऐसा नहीं हुआ.

रामलीला मैदान के अनशन के दौरान ही स्वामी अग्निवेश कुछ कारणों से टीम अन्ना से अलग हो गये थे.

Advertisement
Advertisement