scorecardresearch
 

असांज की मां, बेटे को शरण दिलाने के लिए इक्वाडोर में

विकिलीक्स के संस्थापक जूलियन असांज की मां ने इक्वाडोर से अपने बेटे को राजनीतिक शरण देने का निवेदन किया. सीएनएन ने बताया कि असांज की मां इन दिनों क्विटो में हैं. सरकारी वेबसाइट 'अल सियडडानो' ने क्रिस्टीन असांज के हवाले से बताया, 'निश्चित तौर पर, राष्ट्रपति (राफेल कोरिया) एवं उनके सलाहकार उत्कृष्ट निर्णय लेंगे.'

Advertisement
X
जूलियन असांज
जूलियन असांज

विकिलीक्स के संस्थापक जूलियन असांज की मां ने इक्वाडोर से अपने बेटे को राजनीतिक शरण देने का निवेदन किया. सीएनएन ने बताया कि असांज की मां इन दिनों क्विटो में हैं. सरकारी वेबसाइट 'अल सियडडानो' ने क्रिस्टीन असांज के हवाले से बताया, 'निश्चित तौर पर, राष्ट्रपति (राफेल कोरिया) एवं उनके सलाहकार उत्कृष्ट निर्णय लेंगे.'

असांज स्वीडन प्रत्यर्पित किए जाने से बचने के लिए करीब एक महीने से लंदन स्थित इक्वाडोर के दूतावास में छिपे हुए हैं. असांज के खिलाफ स्वीडन में बलात्कार का एक मामला दर्ज है. विकिलीक्स के संस्थापक ने इस मामले को राजनीति से प्रेरित बताया. असांज ने अमेरिकी राजनयिकों के पत्राचारों को रहस्योद्घाटित कर अमेरिकी सरकार को अपना दुश्मन बना लिया था.

अमेरिकी प्रशासन ने असांज के स्वीडन से प्रत्यर्पण की बात को खारिज नहीं किया. क्रिस्टीन ने कहा कि अगर उनके पुत्र को अमेरिका प्रत्यर्पित किया जाता है तो निश्चित तौर पर उसे फांसी की सजा दी जाएगी.

Advertisement
Advertisement