scorecardresearch
 

अशोक चव्हाण आदर्श न्यायिक पैनल के सामने पेश हुए

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण आदर्श हाउसिंग सोसायटी घोटाले की जांच के लिए राज्य सरकार द्वारा गठित आयोग के समक्ष शनिवार को पेश हुए.

Advertisement
X
अशोक चव्हाण
अशोक चव्हाण

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण आदर्श हाउसिंग सोसायटी घोटाले की जांच के लिए राज्य सरकार द्वारा गठित आयोग के समक्ष शनिवार को पेश हुए.

नवंबर, 2010 में इस कथित घोटाले के सामने आने के बाद मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने वाले चव्हाण, सीबीआई द्वारा दर्ज मामले में 14 आरोपियों में एक हैं. सीबीआई कोलाबा में खड़ी इस 31 मंजिला इमारत के निर्माण में कई अनियमितताएं और नियमों के उल्लंघन के आरोपों की जांच कर रही है.

सीबीआई ने अपनी प्राथमिकी में आरोप लगाया है कि बतौर राजस्व मंत्री चव्हाण ने रक्षाकर्मियों के लिए बन रही इस सोसायटी में नागरिकों को भी शामिल करने की अनुमति दी थी और उसके बदले में दक्षिण मुम्बई की इस ऊंची इमारत में उनके (चव्हाण के) रिश्तेदारों को फ्लैट मिले.

इस प्राथमिकी में कई सेवानिवृत सैन्य अधिकारियों एवं नौकरशाहों के भी नाम हैं. विलासराव देशमुख जब पहली बार 1999 से 2003 तक मुख्यमंत्री थे तब चव्हाण उनके मंत्रिमंडल में राजस्व मंत्री थे.

Advertisement

27 जून को अपनी पेशी के दौरान देशमुख ने अपने को निर्दोष बताने का प्रयास किया था और यह कहते हुए चव्हाण के सर पर ठीकरा फोड़ा था कि सारा मामला अनापत्ति के लिए राजस्व विभाग को भेजा गया था और उसके बाद भूमि आवंटित हुई.

केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री देशमुख ने यह भी कहा था कि सोसायटी में नागरिकों को सदस्य के तौर पर शामिल करने का निर्णय भी चव्हाण ने ही किया था जबकि बताया जाता है कि वह सोसायटी रक्षा सेवाओं के सदस्यों और युद्ध में शहीद हुए सैनिकों की विधवाओं के लिए थी. उनसे पहले, एक अन्य पूर्व मुख्यमंत्री सुशील कुमार शिंदे सोमवार को आयोग के समक्ष पेश हुए थे.

Advertisement
Advertisement