टीम अन्ना के अहम सदस्य अरविंद केजरीवाल को बीती रात जेएनयू में छात्रों के विरोध का सामना करना पड़ा. छात्रों का विरोध इतना तीखा था कि अन्ना के अनशन के लिए समर्थन मांगने आए केजरीवाल छात्रों को संबोधित किए बगैर उल्टे पांव वापस लौट गए.
आरटीआई एक्टिविस्ट और टीम अन्ना के सबसे अहम सदस्य अरविंद केजरीवाल शुक्रवार रात जवाहरलाल नेहरू यूनीवर्सिटी पहुंचे तो थे 25 मार्च के अन्ना के अनशन को लेकर छात्रों से बात करने लेकिन उनका आना छात्रों के एक गुट को रास नहीं आया.
उन्होंने केजरीवाल पर भ्रष्टाचार और कॉरपोरेट घरानों से पैसा लेकर आंदोलन चलाने का आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी की. स्टेज से हटकर जब अरविंद केजरीवाल मीडिया से बात कर रहे थे, तो छात्रों ने फिर हंगामा खड़ा कर दिया, जिससे उन्हें वहां से हटना पड़ा.
हालांकि, गौर करने वाली बात ये है कि जब केजरीवाल के खिलाफ नारेबाजी हो रही थी तो कुछ छात्र अन्ना जिंदाबाद के नारे भी लगा रहे थे. बहरहाल, केजरीवाल जिस मकसद से जेएनयू आए थे, हंगामे के बीच वो अधूरा रह गया. अपनी बात रखे बगैर उन्हें वापस लौटना पड़ा.