scorecardresearch
 

बीसीसीआई के लिये अर्जुन पुरस्कार नामांकन की तारीख 20 जुलाई

खेल मंत्रालय ने बीसीसीआई के लिये अर्जुन पुरस्कार के लिये नामांकन करने की अंतिम तारीख को बढ़ाकर 20 जुलाई कर दिया है.

Advertisement
X

खेल मंत्रालय ने बीसीसीआई के लिये अर्जुन पुरस्कार के लिये नामांकन करने की अंतिम तारीख को बढ़ाकर 20 जुलाई कर दिया है.

खेल मंत्रालय की अंतिम तारीख को बढ़ाने के कदम से बीसीसीआई के लिये सरकार को इस प्रतिष्ठित पुरस्कार के लिये क्रिकेटर का नाम नामांकित करने का रास्ता साफ हो गया.

बीसीसीआई के सीनियर अधिकारी ने कहा, ‘मंत्रालय के संयुक्त सचिव मुकुल चटर्जी ने व्यक्तिगत रूप से सूचित किया कि अर्जुन पुरस्कार के नामांकन की अंतिम तारीख 20 जुलाई तक बढ़ा दी गयी है. फोन पर बातचीत के बाद बीसीसीआई को मंत्रालय का फैक्स भी मिल गया.’

अधिकारी ने कहा, ‘इस मामले में जो भी गलतफहमी हुई थी, वह अब समाप्त हो गयी है. जाहिर है कि हम नामांकन भरने जा रहे हैं. बीसीसीआई अध्यक्ष, सचिव और राष्ट्रीय चयनकर्ता यह आकलन करेंगे कि इस प्रतिष्ठित पुरस्कार के लिये किसका नाम भेजा जाये.’

टीम इंडिया के उप कप्तान विराट कोहली पिछले सत्र में वनडे में अपने शानदार प्रदर्शन से इस दौड़ में सबसे आगे चल रहे हैं. आर अश्विन का नाम भी इसमें शामिल हो सकता है.

Advertisement

गौरतलब है कि बीसीसीआई और मंत्रालय के अधिकारियों के बीच तब शाब्दिक बहस छिड़ गयी थी जब क्रिकेट बोर्ड ने दावा किया था कि उन्हें नामांकन फार्म नहीं भेजे गये थे.

Advertisement
Advertisement