scorecardresearch
 

आज दिल्‍ली पहुंचेंगे अन्‍ना, कल से अनशन

अन्ना हजारे मंगलवार शाम दिल्ली आ रहे हैं. शाम 6 बजे अन्ना मीडिया से मुखातिब होंगे. बुधवार 25 जुलाई से होने वाले अनशन के लिए टीम अन्ना पूरा जोर लगा रही है.

Advertisement
X
अन्ना हजारे
अन्ना हजारे

अन्ना हजारे मंगलवार शाम दिल्ली आ रहे हैं. शाम 6 बजे अन्ना मीडिया से मुखातिब होंगे. बुधवार 25 जुलाई से होने वाले अनशन के लिए टीम अन्ना पूरा जोर लगा रही है. टीम अन्ना ने दिल्ली में रविवार को कई रैलियां कर लोगों को भारी तादाद में भ्रष्टाचार के खिलाफ इस मुहिम में हिस्सा लेने की अपील की.

टीम अन्‍ना ने लोगों के मोबाइल पर मैसेज भेजकर उन्‍हें अन्‍ना के स्‍वागत के लिए एयरपोर्ट चलने को कहा है. मैसेज में लिखा है, 'अन्‍ना 24 जुलाई को दिल्‍ली आ रहे हैं. उन्हें लेने एयरपोर्ट चलेंगे? दोपहर 12.30 बजे कार या बाइक लेकर धौलाकुआं मेट्रो स्‍टेशन पर मिलें. आप आ रहे हैं तो 9212472681 पर एसएमएस करें.'

इस बार अन्ना के अनशन में अन्ना नहीं उनकी टीम अनशन करेगी. टीम अन्ना ने इस आंदोलन को कामयाब बनाने के लिए जनता से भारी संख्या में जंतर-मंतर पर जुटने की अपील की है.

टीम अन्‍ना के अहम सदस्‍य अरविंद केजरीवाल ने रविवार 22 जुलाई को घोषणा की थी कि वे 25 जुलाई को जंतर-मंतर पर प्रणब मुखर्जी के खिलाफ भ्रष्‍टाचार के सबूत पेश करेंगे. रविवार को ही प्रणब दा राष्‍ट्रपति चुने गए थे और 25 जुलाई को उन्‍हें राष्‍ट्रपति पद की शपथ दिलायी जाएगी.

Advertisement

उधर मध्‍य प्रदेश की राजधानी भोपाल में भी टीम अन्ना के सदस्य अनशन करेंगे. अन्ना टीम के दस सदस्य पच्चीस जुलाई से भ्रष्टाचार के खिलाफ आमरण अनशन पर बैठेंगे. इंडिया अगेंस्ट करप्शन के सदस्यों ने मीडिया को बताया की आसपास के जिलों से सैकड़ों की तादात में कई संगठनों के कार्यकर्ता भी भोपाल पहुंच रहे हैं.

Advertisement
Advertisement