scorecardresearch
 

देश चलाने वाला PMO झूठ बोल रहा है: अन्‍ना

सामाजिक कार्यकर्ता अन्‍ना हजारे ने सरकार पर जमकर हमला बोला है. अन्‍ना ने यूपीए सरकार के दो केंद्रीय मंत्रियों, सलमान खुर्शीद और वी नारायणसामी, को झूठा करार दिया है.

Advertisement
X

सामाजिक कार्यकर्ता अन्‍ना हजारे ने सरकार पर जमकर हमला बोला है. अन्‍ना ने यूपीए सरकार के दो केंद्रीय मंत्रियों, सलमान खुर्शीद और वी नारायणसामी, को झूठा करार दिया है.

जनलोकपाल कानून की मांग को लेकर जंतर-मंतर पर अनशन कर रहे अन्‍ना ने आरोप लगाया कि जनलोकपाल कानून को लेकर सरकार शुरू से ही झूठ बोल रही है. अन्‍ना ने कहा कि मैंने कभी सरकार का ड्राफ्ट नहीं माना और नारायण सामी बोल रहे हैं कि मैंने उनका ड्राफ्ट माना है. ये लोग शुरु से ही झूठ बोल रहे हैं. अन्‍ना ने चुटकी लेते हुए कहा कि मेरे बाल धूप में नहीं सफेद हुए हैं.

अन्‍ना ने खुर्शीद और सामी को खुली चुनौती देते हुए कहा कि यदि हिम्‍मत है तो ये लोग जनता के सामने आएं, फिर साबित हो जाएगा कि झूठा कौन है.

Advertisement
Advertisement