scorecardresearch
 

अन्‍ना के स्वास्थ्य में हो रहा है सुधार: डॉक्‍टर

विषाणु के संक्रमण से ग्रस्त होने के बाद यहां के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराए गए अन्ना हजारे के स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है लेकिन चिकित्सकों ने कहा कि उन्हें एक हफ्ते तक अस्पताल में रहने की जरूरत है और उन्हें कम से कम अगले एक महीने तक अनशन पर नहीं बैठना चाहिए.

Advertisement
X
अन्ना हजारे
अन्ना हजारे

विषाणु के संक्रमण से ग्रस्त होने के बाद यहां के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराए गए अन्ना हजारे के स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है लेकिन चिकित्सकों ने कहा कि उन्हें एक हफ्ते तक अस्पताल में रहने की जरूरत है और उन्हें कम से कम अगले एक महीने तक अनशन पर नहीं बैठना चाहिए.

डॉ. पराग संचेती ने कहा कि उनके स्वास्थ्य में सुधार के संकेत दिख रहे हैं..उनके सीने के संक्रमण का इलाज चल रहा है और उन्हें कम से कम एक हफ्ते अस्पताल में रहने की जरूरत है. हजारे के सचिव सुरेश पाठरे ने बताया कि उनकी हालत स्थिर है लेकिन उन्हें चिकित्सकों ने पूरी तरह से आराम करने की सलाह दी है. हजारे को बीती रात यहां संचेती अस्पताल में भर्ती कराया गया था और चिकित्सकों का एक दल उनके स्वास्थ्य की निगरानी कर रहा है.

Advertisement

सामाजिक कार्यकर्ता के स्वास्थ्य की जांच करने के बाद चिकित्सकों ने बताया कि उन्होंने हजारे को कम से कम एक महीने तक अनशन पर नहीं बैठने को कहा है.

उनकी देखरेख करने वाले एक चिकित्सक ने कहा कि एक और महीने तक उन्हें अनशन पर नहीं बैठना चाहिए. यदि हालत खराब होती है तो मुश्किल होगी. पांच दिनों में हम उन्हें एंटीबायोटिक देना बंद कर देंगे और हम इसके बाद और अधिक सुधार की उम्मीद करते हैं. चिकित्सक ने यह भी कहा कि हजारे को अभी पूरी तरह से आराम करने की जरूरत है और उनके सहयोगियों को चाहिए कि वे उन्हें तंग ना करें.

Advertisement
Advertisement