scorecardresearch
 

मेसोपोटामियाई सभ्‍यता में 'सेक्स, राजनीति और बीयर' का मेल

प्राचीन मेसोपोटामियाई सभ्‍यता के लोगों की दैनिक गतिविधियों में सेक्स, राजनीति और बीयर पीना उच्च प्राथमिकता के विषय थे.

Advertisement
X
मेसोपोटामियाई सभ्‍यता में सेक्स
मेसोपोटामियाई सभ्‍यता में सेक्स

प्राचीन मेसोपोटामियाई सभ्‍यता के लोगों की दैनिक गतिविधियों में सेक्स, राजनीति और बीयर पीना उच्च प्राथमिकता के विषय थे.

लगभग 3,500 साल पहले के एक सिलापट्ट के अनुवाद के जरिए इस बात का पता लगाया गया है. पट्टी पर मेसोपोटामियाई सभ्‍यता के लोगों के दैनिक जीवन से संबंधित पहेलियां लिखी गई हैं. इसे अनुभवहीन लिखावट को देख कर लगता है कि संभवत: किसी विद्यार्थी ने इसे लिखा है.

गौरतलब है कि मेसोपोटामिया को सभ्‍यताओं की जननी माना जाता है. अनुवाद करने वाले शोधार्थियों ने बताया है कि इसे कीलाक्षर लिपि का इस्तेमाल कर अक्कादी भाषा में लिखा गया है, जो बेबिलोनियाई सभ्‍यता के लोग इस्तेमाल करते थे.

‘लाइवसाइंस’ ने हिब्रू विश्वविद्यालय के पुरातत्व विज्ञान संस्थान के प्रोफेसर और इस अध्ययन के शोधकर्ता नाथन वास्सरमैन के हवाले से बताया कि यह एक दुर्लभ रचना है.

Advertisement
Advertisement