scorecardresearch
 

ब्‍लॉग, ट्विटर के बाद अब फेसबुक पर अमिताभ

हिंदी फिल्मों के महानायक अमिताभ बच्चन ब्लॉग, माइक्रो ब्लागिंग वेबसाइट ट्विटर के बाद अब दुनिया की सबसे लोकप्रिय सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक से जुड़ गये हैं. बालीवुड के ‘शहंशाह’ अमिताभ ने खुद ट्विटर पर ट्वीट करके इसकी जानकारी दी.

Advertisement
X
अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन

हिंदी फिल्मों के महानायक अमिताभ बच्चन ब्लॉग, माइक्रो ब्लागिंग वेबसाइट ट्विटर के बाद अब दुनिया की सबसे लोकप्रिय सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक से जुड़ गये हैं. बालीवुड के ‘शहंशाह’ अमिताभ ने खुद ट्विटर पर ट्वीट करके इसकी जानकारी दी.

उन्होंने कहा, ‘यिप्पी. मैं फेसबुक से जुड़ गया और मात्र आधे घंटे में करीब आठ लाख लोगों ने मेरे पेज को ‘लाइक’ किया है. दोस्तों जुड़ते रहो.’ बिग बी ने फेसबुक पर पोस्ट किये अपने स्वागत वीडियो में कहा, ‘दोस्तो मैं आपको बताना चाहता हूं कि मैं फेसबुक से जुड़ गया हूं. यह एक स्वागत योग्य डिवाइस है. जिस तरह से डिजिटल दुनिया आगे बढ़ रही है, वह अविश्वसनीय है.’

उन्होंने कहा, ‘मैं आशा करता हूं कि ब्लॉग, ट्विटर के बाद, इसके जरिये अपने शुभचिंतकों से जुड़ सकूंगा. इसके जरिये हम आने वाले समय में एक दूसरे से जुड़े रहेंगे.’ इससे पहले कल अमिताभ ने कहा था कि वह फेसबुक से जुड़ सकते हैं. बिग बी के फेसबुक पेज से अब तक 782,032 लोग जुड़ चुके हैं और 80 हजार से अधिक लोग इसके बारे में चर्चा कर रहे हैं.

Advertisement

लगभग प्रतिदिन ब्लॉग लिखने वाले, ट्वीट करने वाले अमिताभ ने कहा कि इस बेहतरीन माध्यम के जरिये उनके प्रशंसक यह जान सकेंगे कि उनके विचार क्या हैं, वह कहां जाते हैं, क्या करते हैं और उन्हें क्या करना पसंद है.

करीब नब्बे करोड़ से अधिक दिलों पर राज करने वाली सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक के सदस्यों ने अमिताभ का दिल खोलकर स्वागत किया है. बिग बी के फेसबुक से जुड़ने के वीडियो को अब तक 3074 लोगों ने ‘लाइक’ किया है और 853 लोगों ने अपनी टिप्पणियों में उनका स्वागत किया है. इस वीडियो को अब तक 568 लोगों ने ‘शेयर’ किया है.

बिग बी ट्विटर पर भी बहुत लोकप्रिय हैं और उनके 33 लाख से भी अधिक फालोअर हैं. उन्होंने अब तक 15200 ट्वीट किया है. अमिताभ के अलावा बालीवुड के ‘टाइगर’ सलमान खान, ‘किंग खान’ शाहरुख, ‘खिलाड़ियों के खिलाड़ी’ अक्षय कुमार और ऋतिक रोशन भी फेसबुक पर मौजूद हैं.

Advertisement
Advertisement