scorecardresearch
 

पिता के स्मारक के उद्घाटन पर अंबानी बंधु साथ

उद्योगपति मुकेश अंबानी और उनके भाई अनिल अंबानी अपने पिता धीरूभाई अंबानी के 80वें जन्मदिन पर उनके एक स्मारक के उद्घाटन समारोह में शामिल होने के लिए जूनागढ़ में अपने पैतृक कस्बे चोरवाड पहुंचे. लंबे समय बाद दोनों अंबानी बंधु किसी पारिवारिक समारोह में एक साथ शामिल हो रहे हैं.

Advertisement
X
मुकेश अंबानी और अनिल अंबानी
मुकेश अंबानी और अनिल अंबानी

उद्योगपति मुकेश अंबानी और उनके भाई अनिल अंबानी अपने पिता धीरूभाई अंबानी के 80वें जन्मदिन पर उनके एक स्मारक के उद्घाटन समारोह में शामिल होने के लिए जूनागढ़ में अपने पैतृक कस्बे चोरवाड पहुंचे. लंबे समय बाद दोनों अंबानी बंधु किसी पारिवारिक समारोह में एक साथ शामिल हो रहे हैं.

अनिल अंबानी अपने परिवार के साथ जहां सुबह पहुंचे, वहीं उनके बड़े भाई मुकेश अपने परिवार के साथ दोपहर के बाद पहुंचे.

अंबानी परिवार के करीबी सूत्रों ने कहा, ‘पूरे परिवार ने अपने घर में संपन्न वास्तुपूजा में भाग लिया.’ सूत्रों ने कहा कि शाम को वे चोरवाड़ी मंदिर में अपनी कुलदेवी की पूजा करेंगे और इस दौरान कई लोगों के एकत्र होने की उम्मीद है.

जुलाई, 2002 में धीरूभाई अंबानी के निधन के बाद दोनों भाइयों ने एक दूसरे पर आरोप लगाने शुरू कर दिये थे और वर्ष 2006 में वे औपचारिक रूप से अलग हो गये. धीरूभाई अंबानी स्मारक का उद्घाटन किया जाना है.

स्मारक में तीन हिस्से हैं. एक में तस्वीरों की प्रदर्शनी, दूसरे में धीरूभाई का पुराना आवास और तीसरे में एक सभाग्रह है. तस्वीरों में धीरूभाई की यात्रा को दर्शाया गया है. ऑडिटोरियम में उनके जीवन पर एक लघु फिल्म का प्रदर्शन किया जाएगा.

Advertisement

अंबानी परिवार के गुरू रमेश भाई ओझा कल धीरूभाई की पत्नी कोकिलाबेन, उनके दोनों बेटों, पुत्रियों दीप्ति सलगांवकर व नीना कोठारी व अन्य परिजनों की मौजूदगी में स्मारक का उद्घाटन करेंगे.

Advertisement
Advertisement