scorecardresearch
 

मुंबई: एयर इंडिया के ग्राउंड स्‍टाफ हड़ताल पर

मुम्बई के छत्रपति शिवाजी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर गुरुवार को एयर इंडिया (एआई) के सैकड़ों अनुबंधित कर्मचारियों की अनुपस्थिति के कारण कम्पनी की विमान सेवाएं प्रभावित रहीं.

Advertisement
X
एयर इंडिया
एयर इंडिया

मुम्बई के छत्रपति शिवाजी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर गुरुवार को एयर इंडिया (एआई) के सैकड़ों अनुबंधित कर्मचारियों की अनुपस्थिति के कारण कम्पनी की विमान सेवाएं प्रभावित रहीं.

हवाई अड्डे के एक अधिकारी ने यह सूचना दी. ग्राउंड स्टाफ इस सामूहिक अवकाश वजह पिछले दो महीनों के बकाया वेतन बतायी जा रही है. इसके कारण एयर इंडिया की कम से कम दो उड़ानों में गुरुवार सुबह देरी हुई और दिन में और भी उड़ानों के प्रभावित होने की आशंका है.

कर्मचारियों के इस कदम से चार दिन लम्बे सप्ताहांत के दौरान लोगों के बाहर जाने की योजना प्रभावित होगी.

यह कदम ऐसे समय पर उठाया गया है जब नकदी संकट से जूझ रही एयर इंडिया को 18 बैंकों के समूह द्वारा पिछले महीने 18,000 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता मुहैया कराई गई है.

Advertisement
Advertisement