अफगानिस्तान की राजधानी काबुल व कई अन्य हिस्सों में रविवार को सिलसिलेवार बम हमलों को अंजाम देने वाले तालिबान आतंकवादियों व सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ समाप्त हो गई है. अफगान सरकार के हवाले से सोमवार को कहा गया है कि सभी हमलावर मारे गए हैं.
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक गृह मंत्रालय ने कहा कि नाटो समर्थित अफगान सुरक्षा बलों ने बीते 24 घंटे में 47 तालिबान आतंकवादियों को मार गिराया है और 31 से ज्यादा घायल हुए हैं.
मंत्रालय से जारी एक वक्तव्य में कहा गया है, 'नाटो के नेतृत्व वाली गठबंधन सेनाओं की मदद से नेशनल आर्मी सहित अफगान नेशनल पुलिस ने बीते 24 घंटों में काबुल सहित विभिन्न प्रांतों में 11 संयुक्त कार्रवाई की थी. इस दौरान 47 आतंकवादी मारे गए, 31 जख्मी हुए और 21 को गिरफ्तार किया गया.'
वैसे यह नहीं बताया गया है कि इस कार्रवाई में सुरक्षा बलों को कितना नुकसान पहुंचा.