अभिनेता सैफ अली खान को एनआरआई बिजनेसमैन से मारपीट करने के मामले में गिरफ्तारी के बाद जमानत मिल गई है. उनके दोस्त शकील और बिलाल को भी जमानत मिल गई. इससे पहले मंगलवार रात ताज होटल में एनआरआई बिजनेसमैन से मारपीट करने के मामले में पद्मश्री अवार्ड विजेता अभिनेता सैफ अली खान को मुंबई की कोलबा थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
ताज होटल स्थित एक जापानी रेस्त्रां ‘वासाबी’ में भारतीय मूल के दक्षिण अफ्रीकी व्यापारी इकबाल शर्मा के साथ मारपीट करने के लिए 41 वर्षीय अभिनेता सैफ और उनके मित्रों के खिलाफ आईपीसी की धारा 325 (किसी को जानबूझकर गंभीर चोट पहुंचाना) और धारा 34 (समान इरादे से कई लोगों द्वारा गतिविधि को अंजाम देना) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी.
सैफ, शकील लदाक और बिलाल अमरोही को रात आठ बजे पुलिस की गाड़ी में कोलाबा पुलिस थाने लाया गया. थाने के बाहर बड़ी संख्या में मीडिया और आमलोगों की मौजूदगी के चलते इन लोगों को पीछे के रास्ते से अंदर लाया गया. पुलिस ने बताया कि औपचारिकताएं पूरी करने के बाद तीनों को जमानत पर रिहा कर दिया गया. औपचारिकताएं पूरी करने में एक करीब एक घंटे का समय लगा.
सूत्रों के अनुसार खान अपने वकील के गामदेवी स्थित कार्यालय से अपनी कार में निकले लेकिन नरीमन प्वाइंट के पास वह पुलिस के वाहन में सवार हुए. उन्हें और अन्य को पुलिस नरीमन प्वाइंट पर ही गिरफ्तार करके थाने ले आयी.
चूंकि अभिनेता के खिलाफ हल्की, जमानत योग्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था इसलिए उन्हें जमानत के लिए अदालत जाने की बजाय पुलिस द्वारा ही जमानत प्रदान कर दी गई. कोलाबा थाने में मामले के फरियादी द्वारा दर्ज शिकायत के अनुसार घटना मंगलवार देर रात की है जब सैफ अभिनेत्री करीना कपूर और अपने कुछ दोस्तों के साथ ताज होटल के वसाबी रेस्तरां में डिनर कर रहे थे.
फरियादी इकबाल शर्मा के अनुसार वह भी रेस्तरां में सैफ के पास वाली मेज पर अपने परिवार के साथ बैठे थे और इस दौरान सैफ और उनके दोस्त बहुत जोर जोर से बातचीत कर रहे थे. शर्मा ने इसकी शिकायत होटल प्रबंधन से की.
भारतीय मूल के दक्षिण अफ्रीकी व्यापारी इकबाल के अनुसार सैफ ने उन्हें रेस्त्रां के प्रवेशद्वार के पास सीढ़ियों पर रोका और कुछ देर की तीखी बहस के बाद उनके घूंसा जड़ दिया. सैफ के हमले से इकबाल की नाक से खून बहने लगा और उनकी नाक की हड्डी टूट गयी. दोषी साबित होने पर सैफ और अन्य को जुर्माने के अलावा सात वर्ष तक की कैद की सजा हो सकती है.
दक्षिण अफ्रीका के व्यापार, उद्योग और निवेश के पूर्व सीईओ शर्मा ने आरोप लगाया कि सैफ और उनके तीन मित्रों ने यहां तक कि इस मामले में बीच बचाव का प्रयास करने वाले उनके 68 वर्षीय ससुर को भी नहीं बख्शा और उन्हें भी घूंसे मारे. शर्मा फिलहल इस्सार कंपनी के अध्यक्ष एवं सीईओ हैं. वह बाद में जीटी अस्पताल में चिकित्सकीय जांच के लिए गए और पुलिस को मामले की सूचना देररात्रि ढाई बजे दी जिसके बाद अभिनेता के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई.
सैफ मंगलवार रात घटना के समय अपनी प्रेमिका करीना, उनकी बहन करिश्मा, अभिनेता अरबाज खान की पत्नी मलाइका अरोड़ा खान, उनकी बहन अमृता अरोड़ा और कुछ अन्य पुरुष दोस्तों के साथ थे. वहीं फरियादी इकबाल शर्मा अपनी पत्नी, मां, पिता और दो अन्य लोगों के साथ थे. शकील लदाक अमृता के पति हैं. शर्मा ने कहा कि जब यह घटना हुई तो उस समय होटल के सुरक्षाकर्मी कहीं भी दिखायी नहीं दिये.