scorecardresearch
 

आज प्रधानमंत्री से मिलेंगे आमिर खान

बॉलीवुड के मिस्‍टर परफेक्‍शनिस्‍ट एक्‍टर आमिर खान सोमवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मिलेंगे और उनके समक्ष सिर पर मैला ढोने वालों की समस्याओं को उजागर करेंगे. अभिनेता के एक सहयोगी ने रविवार को बताया कि आमिर सोमवार की सुबह प्रधानमंत्री से मिलेंगे.

Advertisement
X
आमिर खान
आमिर खान

बॉलीवुड के मिस्‍टर परफेक्‍शनिस्‍ट एक्‍टर आमिर खान सोमवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मिलेंगे और उनके समक्ष सिर पर मैला ढोने वालों की समस्याओं को उजागर करेंगे. अभिनेता के एक सहयोगी ने रविवार को बताया कि आमिर सोमवार की सुबह प्रधानमंत्री से मिलेंगे.

उन्होंने बताया कि अन्य मुद्दों के अलावा आमिर देश के विभिन्न हिस्सों में अभी भी सिर पर मैला ढो रहे लोगों की समस्याओं को प्रधानमंत्री के संज्ञान में लाएंगे. आमिर खान ने हाल ही में इस मुद्दे को अपने लोकप्रिय टेलीविजन कार्यक्रम 'सत्यमेव जयते' में उठाया था.

अनुमानत: 300,000 लोग अभी भी सिर पर मैला ढोने के काम में लगे हैं और समाज में उपेक्षा की दृष्टि से देखे जाते हैं.

Advertisement
Advertisement