मिस्टर परफेक्शनिस्ट यानी आमिर खान लिट्टी चोखा के मुरीद हो गए हैं. बिहार की राजधानी पटना पहुंचे आमिर खान ने यहां के इस मशहूर जायके का खूब लुत्फ उठाया.
निजी काम से पटना आए आमिर ने लिट्टी खाकर इसकी पारंपरिक खाने की खूब तारीफ की. हालांकि यहां उनके चाहने वालों की भी जबरदस्त भीड़ लगी थी. आमिर भीड़ से बचने के लिए गाड़ी में तो बैठ गए लेकिन लिट्टी चोखे को छोड़ना उन्हें गवारा नहीं हुआ.