रक्षा मंत्री ए.के. एंटनी ने सोमवार को इस बात पर खुशी जाहिर की कि सेना प्रमुख जनरल वी.के. सिंह की उम्र से सम्बंधित विवाद सुलझ गया है, और उन्होंने आशा जाहिर की कि हर कोई राष्ट्रीय सुरक्षा की मजबूती के लिए मिलकर काम करेगा.
एंटनी ने एशियाई सुरक्षा सम्मेलन के दौरान कहा, 'मैं बहुत खुश हूं कि यह विवाद समाप्त हो गया है. अपने सभी सहयोगियों से मेरा अनुरोध है कि इस अध्याय को अब बंद कर दें और राष्ट्रीय सुरक्षा की मजबूती के लिए हम सब मिलकर काम करें.'