गुवाहाटी के एक ओल्ड एज होम में रहने वाले 73 वर्षीय शांतनु कुमार दास ने यहीं की मंजू सिन्हा रॉय (63) के साथ शादी कर ली और सोमवार को वो हनीमून के लिए शिलॉन्ग जाने वाले हैं.
ओल्ड एज होम की सचिव मोनिका शर्मा ने कहा, 'यह पहली नजर का प्यार था. यहां आने के बाद ही उनके बीच एक रिश्ता शुरू हो गया, लेकिन हमें इस बारे में तीन महीने पहले ही पता चला. उसके बाद हमने उनकी शादी कराने का फैसला किया.' करीमगंज जिले के रहने वाले शांतनु 2012 में वृद्धाश्रम आए, उसी साल मंजू भी आईं. मंजू लालगणेश इलाके की रहने वाली हैं.
मोनिका ने कहा, 'वे बहुत खुश हैं, क्योंकि उनकी शादी में 2,000 से ज्यादा लोग शरीक हुए. वे अपनी बाकी पूरी जिंदगी यहीं रहेंगे.' शांतनु एक सेवानिवृत्त इंजीनियर हैं. उनकी पत्नी का निधन कई साल पहले हो गया था. वे इससे पूर्व शहर में एक किराए के घर में रहते थे. वहीं, मंजू ने अरसे पहले अपने माता-पिता को खो दिया और अपने भाई के घर में रह रही थीं. वह अविवाहित थीं. भाई के निधन के बाद वह ओल्ड एज होम आ गईं.
बकौल मंजू, 'मैं सोच रही थी कि मैं आजीवन कुंवारी रहूंगी. मैं बहुत खुश हूं कि मैं अब विवाहिता हूं. मैं मुझे जीवनसाथी के रूप में चुनने के लिए शांतनु की शुक्रगुजार हूं.' उन्होंने वृद्धाश्रम के अधिकारियों को भी उनके प्रयास और समर्थन के लिए धन्यवाद दिया.
-इनपुट IANS से