श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच पल्लेकल में खेला गया तीसरा और अंतिम टेस्ट क्रिकेट मैच रोमांचक ड्रा के रूप में समाप्त हुआ. इसके साथ ही श्रीलंका पिछले तीन साल में पहली टेस्ट श्रृंखला जीतने में सफल रहा.
श्रीलंका ने 270 रन के लक्ष्य का पीछा करने का साहसिक कदम उठाया. पांचवें दिन चाय के विश्राम तक उसका स्कोर दो विकेट पर 132 रन था लेकिन ऑफ स्पिनर के तीन विकेट से वह बैकफुट पर चला गया.
दिनेश चंदीमल ने 65 रन बनाये जबकि कुमार संगकारा ने नाबाद 74 रन की पारी खेली. जिस समय मैच ड्रा करवाने का फैसला किया गया तब नौ ओवर बचे थे और श्रीलंका ने चार विकेट पर 195 रन बनाये थे.
इससे पहले असद शाफिक ने नाबाद 100 रन बनाये जिससे पाकिस्तान ने अपनी दूसरी पारी लंच से आधा घंटे पहले आठ विकेट पर 380 रन बनाकर समाप्त घोषित की.
श्रीलंका ने गाले में पहला टेस्ट मैच 209 रन से जीता था और इस तरह से उसने 1-0 से श्रृंखला अपने नाम की.
यह श्रीलंका की 2009 में न्यूजीलैंड पर घरेलू श्रृंखला में 2-0 की जीत के बाद टेस्ट श्रृंखला में पहली जीत है. वर्तमान श्रृंखला बारिश से भी प्रभावित रही. कोलंबो में बारिश के कारण दूसरा टेस्ट मैच ड्रा रहा जबकि तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी.
पाकिस्तान ने श्रृंखला बराबर करने के लिये काफी कोशिश की लेकिन सूरज की रोशनी में पिच के बल्लेबाजी के अनुकूल हो जाने और श्रीलंकाई बल्लेबाजों के प्रतिबद्ध प्रदर्शन से उसकी यह तमन्ना पूरी नहीं हो पायी.
चंदीमल ने इसके बाद पारी संवारी और कुछ आकर्षक शॉट लगाये. उनकी पारी में आठ चौके शामिल हैं. वह चाय के विश्राम से पहले आखिरी ओवर में आउट हो गये.
अजमल की गेंद पर उन्होंने मिड ऑफ पर शाफिक को कैच थमाया जिससे संगकारा के साथ उनकी दूसरे विकेट के लिये 88 रन की साझेदारी का अंत हुआ. कप्तान महेला जयवर्धने ने 11 रन बनाने के लिये 44 गेंद खेली.
उन्होंने अजमल को स्कूप करने के प्रयास में मोहम्मद हफीज को कैच दिया. अजमल ने इसके बाद तिलन समरवीरा (10) को बोल्ड किया. इसके बाद श्रीलंका ने ड्रा के लिये खेलना शुरू कर दिया.
इससे पहले पाकिस्तान ने सुबह आठ विकेट पर 299 रन से अपनी पारी आगे बढायी तथा सुबह के सत्र के 24.4 ओवर में 81 रन जोड़े. पहली पारी में टीम की तरफ से सर्वाधिक 75 रन बनाने वाले शाफिक ने अपना दूसरा शतक जमाया जिसमें नौ चौके शामिल हैं. इसके तुरंत बाद मिसबाह ने पारी समाप्ति की घोषणा कर दी.
बायें हाथ में चोट के बावजूद अदनान अकमल ने 35 रन की नाबाद पारी खेली और शाफिक के साथ नौवें विकेट के लिये 81 रन की साझेदारी की. श्रीलंका की तरफ से बायें हाथ के स्पिनर रंगना हेराथ ने 99 रन देकर चार और तेज गेंदबजा दिलहारा फर्नांडो ने 74 रन देकर तीन विकेट लिये.