scorecardresearch
 

बीजिंग: भारी बारिश से 37 लोगों की मौत

चीन की राजधानी बीजिंग में पिछले छह दशक में हुई अब तक की सबसे भीषण बारिश में कम से कम 37 लोग मारे गये हैं और करीब 20 लाख लोग प्रभावित हुये हैं.

Advertisement
X

चीन की राजधानी बीजिंग में पिछले छह दशक में हुई अब तक की सबसे भीषण बारिश में कम से कम 37 लोग मारे गये हैं और करीब 20 लाख लोग प्रभावित हुये हैं.

सूचना कार्यालय ने बताया कि 25 लोगों की मौत डूबने से हुई जबकि छह की मौत मकानों के ध्वस्त होने से हुई. बिजली गिरने से एक की मौत हुई और करंट लगने से पांच लोग मारे गए.

बीजिंग बाढ़ नियंत्रण मुख्यालय के उप प्रमुख पान अंजुन ने कहा कि मूसलाधार बारिश की वजह से 19 लाख लोग प्रभावित हुये हैं. इससे करीब 10 अरब युआन का नुकसान हुआ है. पान ने कहा कि स्थानीय समयानुसार शाम छह बजे 66 हजार निवासी सुरक्षित स्थान पर ले जाये गये हैं.

Advertisement
Advertisement