पाकिस्तान के गृहमंत्री रहमान मलिक ने कहा कि वर्ष 2008 में हुए मुंबई आतंकवादी हमले की जांच के तहत एक पाकिस्तानी न्यायिक आयोग 12 मार्च को भारत की यात्रा पर जायेगा.
मलिक ने भारत में पाकिस्तान के उच्चायुक्त शाहिद मलिक के साथ मुलाकात के दौरान यह बात कही. अधिकारियों ने बताया कि उच्चायुक्त ने गृहमंत्री को न्यायिक आयोग की प्रस्तावित यात्रा के बारे में जानकारी दी.
उनके मुताबिक रहमान मलिक ने कहा कि न्यायिक आयोग 12 मार्च को भारत की यात्रा पर जायेगा और उच्चायुक्त को निर्देश दिया कि वह इसके बारे में भारतीय अधिकारियों को बताये.
भारत सरकार ने इससे पहले पाकिस्तान से कहा था कि एक फरवरी से 10 फरवरी के बीच आयोग को भेजे.