scorecardresearch
 

आखिर क्यों म्यूजियम में रख दिया गया ये कंडोम, किस वजह से बना दुनिया के लिए खास

ये कंडोम 200 साल पुराना है. इसे एक खास सांस्कृतिक मुद्दे का प्रतीक बताकर संग्रहालय में प्रदर्शनी के लिए लगाया गया है. इस साल के नवंबर तक इसकी प्रदर्शनी लगी रहेगी.

Advertisement
X
म्यूजियम में 200 साल पुरानी कंडोम की प्रदर्शनी (Pexels)
म्यूजियम में 200 साल पुरानी कंडोम की प्रदर्शनी (Pexels)

एक म्यूजियम में कंडोम की प्रदर्शनी लगाई गई है. ये सुनकर थोड़ा अटपटा लगे, लेकिन ये सच है. इसके पीछे की वजह भी निराली है. क्योंकि ये कोई आम कंडोम नहीं, बल्कि 200 साल पुराना है और इसके पीछे एक इतिहास छिपा है. चलिए जानते हैं इसकी और क्या खासियत है, जिस वजह से इसे म्यूजियम में डिस्प्ले करना पड़ा. 

नीदरलैंड के राष्ट्रीय संग्रहालय में एक नई चीज प्रदर्शनी के लिए लगाई गई है. ये कुछ और नहीं बल्कि एक कंडोम है, लेकिन इसका एक खास ऐतिहासिक महत्व है. दरअसल, ये 200 साल पुराना कंडोम है और ये एम्स्टर्डम के रेड लाइट डिस्ट्रिक्ट आर्ट से जुड़ा है. ये उस समय के रेडलाइट से जुड़ी एक चित्रकला का नमूना है. इस पर एक खास छवि उकेरी गई, जो  उस दौर की संस्कृति से जुड़े एक गंभीर विषय को संदर्भित करती है और जो इसे खास बनाती है. 

200 साल पुराना है ये कंडोम
ये कंडोम 200 साल पुराना होने के साथ ही एक खास सांस्कृतिक विषय का प्रतीक माना जा रहा है. यही वजह है कि इस पर उस जमाने की एक खास घटना को संदर्भित करती छवि भी बनाई गई है.  रीक्स म्यूजियम ने बताया कि ऐसे कंडोम का इस्तेमाल उस जमाने में एक रोगनिरोधी वस्तु के तौर पर होता था. इसके बारे में माना जाता है कि इसे 1830 के आसपास भेड़ के अपेंडिक्स से बनाया गया था. यह लोगों के यौन स्वास्थ्य के चंचल और गंभीर दोनों पक्षों को दर्शाता है.

Advertisement

19वीं सदी के रेड लाइट कल्चर को दर्शाता है कंडोम
दरअसल, यह कंडोम  19वीं सदी के रेड लाइट कल्चर और उससे जुड़ी समस्याओं और बीमारियों से सुरक्षित रहने के प्रयासों को दर्शाती है कि कैसे तब भी लोग इस मुद्दे को लेकर गंभीर थे. इसी विषय को लेकर प्रदर्शनी लगाई गई है और इस बारे में लोगों को अधिक से अधिक जानकारी देने के लिए उस वक्त की कुछ खास चीजों को प्रदर्शनी के तौर पर लगाया गया है. ये प्रदर्शनी मंगलवार से शुरू हुई है.

संदर्भ के तौर पर उकेरी गई है एक फेमस पेंटिंग 
यह कंडोम, संभवतः किसी रेड लाइट एरिया से एक स्मृति चिह्न के रूप में मिला है, जिस पर उस दौर में बनाई गई एक छवि है. इस पर फ्रेंच भाषा में “यह मेरी पसंद है” वाक्यांश लिखा हुआ है. संग्रहालय के अनुसार, यह पियरे-ऑगस्टे रेनॉयर की पेंटिंग “द जजमेंट ऑफ़ पेरिस” का संदर्भ है, जिसमें पेरिस के ट्रोजन राजकुमार को तीन देवियों के बीच सौंदर्य प्रतियोगिता का निर्णय करते हुए दिखाया गया है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement