देश की विभिन्न मोबाइल सेवा कंपनियों को जनवरी में 1.99 करोड़ नए ग्राहक मिले और इनकी कुल संख्या बढ़कर 54.505 करोड़ हो गई है.
दूरसंचार नियामक ट्राई के बयान में कहा गया है कि वायरलेस (जीएसएम, सीडीएमए तथा डब्ल्यूएलएल) ग्राहक आधार जनवरी के अंत में बढ़कर 54.505 करोड़ हो गया. यह दिसंबर 2009 में 52.515 करोड़ था.
इसके साथ ही देश में दूरसंचार ग्राहकों की कुल संख्या जनवरी में बढ़कर 58.181 करोड़ हो गई. आंकड़ों के अनुसार नए ग्राहक बनाने के लिहाज से टाटा टेलीसर्विसेज पहले, भारती एयरटेल दूसरे, रिलायंस कम्युनिकेशंस तीसरे तथा वोडोफोन चौथे स्थान पर है.