1-संगमा पर सस्पेंस बरकरार
राष्ट्रपति पद के लिए एनसीपी नेता पीए संगमा की उम्मीदवारी पर सस्पेंस बरकरार है. खबर है कि जनता पार्टी अध्यक्ष सुब्रह्मण्यम स्वामी ने संगमा से मुलाकात की है, जबकि बीजेपी के बड़े नेताओं से भी संगमा की बात हुई है. इसबीच एनसीपी नेता डी पी त्रिपाठी ने कहा है कि संगमा ने चुनाव ना लड़ने का वादा किया है. बीजेडी का संगमा को अब भी समर्थन जारी है. इस मामले में आज कोई घोषणा होने की उम्मीद है.
2-मोदी के खिलाफ बिगुल फूंकेगे केशूभाई
राजकोट के बाद अब दिल्ली की बारी है, और इसीलिए आज गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री केशूभाई पटेल दिल्ली पहुंच रहे हैं. केशूभाई मोदी के खिलाफ विद्रोह का बिगुल फूंकने आज दिल्ली आ रहे हैं. केशूभाई यहां आलाकमान से मिलेंगे. माना जा रहा है कि मोदी से नाराज चल रहे केशूभाई उन्हें हटाने की भी मांग कर सकते हैं.
3-निर्मल बाबा पर सुनवाई आज
निर्मल बाबा की गिरफ्तारी पर आज पटना हाई कोर्ट में सुनवाई होने जा रही है. बिहार में अररिया कोर्ट ने निर्मल बाबा के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कर रखा है. और पटना हाईकोर्ट ने अररिया कोर्ट के आदेश पर स्टे लगाया हुआ है. अररिया में निर्मल बाबा के खिलाफ ठगी और धोखाधड़ी का केस दर्ज है. वहीं मध्य प्रदेश में सागर की अदालत ने निर्मल बाबा की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी है. कोर्ट ने निर्मल बाबा को 25 जून को अदालत में पेश होने के निर्देश दिए हैं.
4-प्रणब को लेकर एनडीए में दरार!
राष्ट्रपति चुनाव को लेकर एनडीए में दरार पड़ गई है. एनडीए के अहम सहयोगी शिवसेना ने प्रणब मुखर्जी की उम्मीदवारी का समर्थन कर दिया है, हांलाकि राष्ट्रपति चुनाव पर बीजेपी में मंथन जारी है. सोमवार को बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक हुई. लेकिन अंतिम फैसला एनडीए की मीटिंग में किये जाने की बात सामने आई. इधर कलाम के हटने से बीजेपी को तगड़ा झटका लगा है. सूत्रों के मुताबिक अब बीजेपी संगमा का समर्थन कर सकती है.
5-कलाम से ममता करेंगी अपील
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी करेंगी एपीजे अब्दुल कलाम से चुनाव लड़ने की अपील, राष्ट्रपति चुनाव की रेस से हटे कलाम. ममता बनर्जी ने फेसबुक पर दी अपनी राय, कलाम के फैसले पर जताया गहरा दुख.
6-फिर हंगामा करेंगे MNS कार्यकर्ता
आज फिर टोल नाका पर हंगामा करते नजर आ सकते हैं एमएनएस कार्यकर्ता, 50-50 के ग्रुप में टोल वसूली पर रखेंगे नजर.
7-सायना करेंगी मीडिया से बात
इंडोनेशिया ओपन जीतकर स्वदेश लौंटी भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल आज मीडिया से रूबरू होंगी. सायना लंदन ओलंपिक को लेकर अपनी तैयारियों और रणनीतियों के बारे में बात करेंगी.
8-राहुल गांधी हुए 42 साल के
कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी का आज जन्मदिन. 42 साल के हुए राहुल गांधी.