scorecardresearch
 

16 मार्च 2012: पढ़ें देश विदेश की बड़ी खबरें

देश, दुनिया, महानगर, खेल, आर्थिक और बॉलीवुड में क्‍या कुछ हुआ. जानने के लिए यहां पढ़ें समय के साथ साथ खबरों का लाइव अपडेशन.

Advertisement
X
सचिन तेंदुलकर
सचिन तेंदुलकर

देश, दुनिया, महानगर, खेल, आर्थिक और बॉलीवुड में क्‍या कुछ हुआ. जानने के लिए यहां पढ़ें समय के साथ साथ खबरों का लाइव अपडेशन.
09.18 PM: सचिन तेंदुलकर के महाशतक के जश्न को फीका करते हुए बांग्लादेश ने भारत को मीरपुर वनडे में 5 विकेट से हरा दिया है.
09.10 PM: आज भी दबाव में दिखे सचिन तेंदुलकरः वकार
07.50 PM: आखिर सचिन ने कर दिखायाः अक्षय कुमार
तस्वीरों में देखें सचिन के शतकों की कहानी
07.10 PM: सचिन तेंदुलकर को भारत रत्न मिलना चाहिएः लालू
07.05 PM: राज ठाकरे ने सचिन को भेजा गुलदस्ता.
07.00 PM: सचिन का महाशतक अद्भुत हैः सौरव गांगुली.
06.45 PM: अमिताभ बच्चन ने दी सचिन तेंदुलकर को बधाई.
06.25 PM: सचिन के महाशतक से खुश हूं: अन्ना हजारे.
06.10 PM: क्रिकेट लिए खास दिनः बाबा रामदेव
06.00 PM: सचिन से 15 और शतक की उम्मीदः कपिल देव.
05.30 PM: सचिन का संदेश, सपना पूरा करने के लिए मेहनत जारी रखें.
05.10 PM: लता मंगेशकर ने दी सचिन तेंदुलकर को महाशतक की बधाई.
05.00 PM: राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री ने सचिन तेंदुलकर को दी बधाई.
04.50 PM: भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 100 शतकों का जादुई आंकड़ा छू लिया है. सचिन के नाम 51 टेस्ट शतक और 49 एकदिवसीय शतक दर्ज हैं. 21 साल से अंतरराष्टीय क्रिकेट में सक्रिय सचिन ने शुक्रवार को एशिया कप के अंतर्गत शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में जारी अपने दूसरी लीग मुकाबले में बांग्लादेश के गेंदबाज साकिब अल हसन की गेंद पर एक रन लेने के साथ यह मुकाम हासिल किया.
04.20 PM: उद्योग जगत ने कहा, बजट महंगाई बढ़ाने वाला.
03.55 PM: भारी भरकम बजट से बढ़ेगी महंगाई: बीजेपी.
03.20 PM: तृणमूल कांग्रेस ने शुक्रवार को पेश किए साल 2012-13 के आम बजट की न तो सराहना की और न ही उसकी आलोचना की. उसके मुताबिक यह बजट 'कामचलाऊ' है.
01.40 PM: प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा है कि बजट से महंगाई कम होगी. दूसरी ओर उन्‍होंनें  पेट्रोलियम पदार्थ महंगे होने के भी संकेत दिए.
01.35 PM: बजट से महंगाई कम होगी: मनमोहन सिंह.
12.50 PM: बजट के बाद जो चीजें महंगाई हो जाएंगी वो इस प्रकार है: बड़ी कारें, सिगरेट, आयातित सोना, विदेशी सायकल, विदेशी कार.
12.41 PM: टैक्‍स में छूट से सरकार को 4500 करोड़ का घाटा.
12.35 PM: सर्विस टैक्‍स 10 से बढ़ाकर 12 प्रतिशत.
12.25 PM: सिक्‍योरिटी ट्रांजेक्‍शन टैक्‍स 20 प्रतिशत घटाया गया.
12.19 PM: आयकर में छूट सीमा बढ़ाकर 2 लाख की गई. 2-5 लाख तक 10 फीसदी, 5-10 लाख तक 20 फीसदी और 10 लाख से ऊपर 30 फीसदी की दर से कर लगेगा.
12.15 PM: बजट अनुमानों से 15 फीसदी ज्‍यादा टैक्‍स वसूला गया.
11.59 AM: 2012-13 में 14 लाख 90 हजार करोड़ खर्च करने का लक्ष्‍य, रक्षा पर 1.95 लाख करोड़ किए जाएंगे.
11.53 AM: दिसंबर 2012 तक नई जनवितरण प्रणाली आएगी.
11.47 AM: इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर क्षेत्र में विदेशी निवेश, सस्‍ते मकानों के लिए विदेशी कर्ज को मंजूरी.
11.42 AM: अगले 5 सालों में यूरिया उत्‍पादन में आत्‍मनिर्भर बन जाएंगे: प्रणब.
11.37 AM: टैक्‍स फ्री बॉन्‍ड के जरिए 60 हजार करोड़ जुटाए जाएंगे: प्रणब.
11.33 AM: शेयर बाजार में छोटे निवेशकों के लिए नई स्‍कीम: प्रणब.
11.25 AM: जीएसटी अगस्‍त 2012 से लागू कर दिया जाएगा: प्रणब.
11.14 AM: विकास दर में कमी आई है: प्रणब मुखर्जी.
11.00 AM: प्रणब मुखर्जी ने शुरू किया बजट भाषण.
11.00 AM: कैबिनेट ने बजट को मंजूरी दी.
10.50 AM: 11 बजे से आजतक पर बजट भाषण हिंदी में.
10.40 AM: अगर लोकपाल होता तो चिंदबरम आज जेले में होते: अन्‍ना.
10.33 AM: अन्ना ने कहा कि भ्रष्टाचार पर जीत पाने के लिए व्यवस्था बदलाव जरूरी.
10.33 AM: अन्ना हजारे ने कहा कि गांधीजी का सपना था कि गांव का विकास हो.
10.25 AM: इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में अन्ना हजारे ने कहा कि समाज में सब कुछ मेरा है की प्रवृति बढ़ती जा रही है.
9.56 AM: बजट के दौरान संसद में मौजूद नहीं रहेंगे डीएमके के सांसद.
9.07 AM: नॉर्थ ब्लॉक पहुंचे वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी.
9.02 AM: प्रणब मुखर्जी अपने घर से वित्त मंत्रालय के लिए निकले.
8.50 AM: 2G मामले में सुप्रीम कोर्ट में पी चिदंबरम पर सुनवाई आज.
8.40 AM: वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी 11 बजे पेश करेंगे आम बजट.
7.38 AM: डायरेक्ट टैक्स कोड पर संसदीय समिति ने जगाई है उम्मीद, बेसिक लिमिट 3 लाख रूपये करने की सिफारिश.संसदीय समिति ने की है बचत की सीमा भी दो लाख 50 हज़ार रुपये करने की सिफारिश, अभी 1 लाख रूपये तक है छूट.
आजतक LIVE TV देखने के लिए यहां क्लिक करें
7.25 AM:
आम बजट में इनकम टैक्स का सबसे बड़ा सवाल, नौकरीपेशा लोगों को टैक्स दर में बड़ी छूट की उम्मीद.टैक्स पर अभी 1 लाख 80 हज़ार रूपये पर है छूट, महिलाओं के लिए तय रकम एक लाख 90 हज़ार रूपये.
आम बजट पर विशेष कवरेज
7.10 AM: संसद में आज खुलेगा दादा का पिटारा, वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी पेश करेंगे 2012-13 का आम बजट.महंगाई की मार झेल रही देश की आबादी की प्रणब दा पर टिकी उम्मीद, बजट में कैसे मिलेगी राहत.

Advertisement
Advertisement