चीन में दो वर्ष पहले कथित तस्करी के आरोप में गिरफ्तार 12 भारतीय हीरा व्यापारी रिहाई के बाद शुक्रवार तड़के मुम्बई पहुंचे. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि वे तड़के दो बजे छत्रपति शिवाजी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरे.
हवाई अड्डे पर मौजूद व्यापारियों के रिश्तेदारों एवं मित्रों ने उनका स्वागत किया. ये लोग उन 22 व्यापारियों के समूह में शामिल थे जिन्हें सीमा शुल्क अधिकारियों ने हांगकांग से हीरे की तस्करी के आरोप में चीन के शेंजेन प्रांत में जनवरी 2010 में गिरफ्तार किया था.
चीन की अदालत ने 9 लोगों को दोषी पाया और 13 व्यापारियों को दोष मुक्त कर दिया. चीनी अधिकारियों ने दोषमुक्त व्यापारियों में से एक के खिलाफ अपील दायर की है और इस मामले के निस्तारण में कुछ महीनों को समय लगेगा. लेकिन अन्य दोष मुक्त व्यापारियों को देश से बाहर जाने की अनुमति दे दी गई.
हवाई अड्डे पर इन हीरा व्यापारियों के पहुंचने के बाद इनके परिजनों से मीडियाकर्मियों की झड़प भी हो गई.