scorecardresearch
 

लश्कर, हूजी से संपर्क रखने वाले 11 संदिग्ध गिरफ्तार

नगर पुलिस ने आतंकवादी संगठन लश्कर और हूजी से जुड़े 11 संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें एक पत्रकार और एक वैज्ञानिक भी शामिल है. पुलिस ने दावा किया उसने राज्य में सांसदों, विधायकों और मीडियाकर्मियों को निशाना बनाने के इन लोगों के षड्यंत्र को विफल कर दिया है.

Advertisement
X

नगर पुलिस ने आतंकवादी संगठन लश्कर और हूजी से जुड़े 11 संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें एक पत्रकार और एक वैज्ञानिक भी शामिल है. पुलिस ने दावा किया उसने राज्य में सांसदों, विधायकों और मीडियाकर्मियों को निशाना बनाने के इन लोगों के षड्यंत्र को विफल कर दिया है.

नगर पुलिस आयुक्त ज्योतिप्रकाश मिरजी ने पुलिस महानिदेशक एलआर पचाउ ने एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में यहां कहा कि गिरफ्तार लोगों से विदेश निर्मित 7.65 एमएम का पिस्तौल, सात चक्र गोलियां और अन्य उपकरण बरामद किए गए हैं. पुलिस सूत्रों ने कहा कि गिरफ्तार लोगों में एक अंग्रेजी अखबार का पत्रकार भी है.

मिरजी ने कहा कि कई दिनों तक खुफिया सूचना इकट्ठा करने के बाद सीसीबी पुलिस ने कल इन सभी को हुबली से गिरफ्तार किया. उन्होंने अभियान में उत्तरप्रदेश पुलिस की संलिप्तता की खबरों से इंकार किया.

Advertisement

उन्होंने कहा कि गिरफ्तार सभी संदिग्धों की उम्र 30 वर्ष से कम है और वे सांसदों, विधायकों और प्रमुख पत्रकारों को निशाना बनाने की योजना बना रहे थे.

Advertisement
Advertisement