scorecardresearch
 

1000 किलो का एक हरा स्क्वैश उपजाकर किसान ने बना दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड

टॉड और डोना स्किनर नाम के ये दो किसान बीते लगभग 30 सालों से कद्दू और स्क्वैश उगा रहे हैं. दोनों किसानों ने अपनी सफलता को लेकर कहा, उन्हें पता था कि डबलिन में ओकलैंड नर्सरी नेशनल कद्दू वेट-ऑफ में उनका हरा स्क्वैश सबसे ज्यादा प्रभावशाली होने वाला था.

Advertisement
X
1000 किलो का एक हरा स्क्वैश
1000 किलो का एक हरा स्क्वैश
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 1000 किलो का एक हरा स्क्वैश उपजाकर किसान ने बना दिया रिकॉर्ड
  • ओहियो में सबसे वजनदार सब्जी का रिकॉर्ड किया अपने नाम

ओहियो के किसानों की एक जोड़ी ने 2,164 पाउंड यानी की करीब 1000 किलो के हरे स्क्वैश को उपजा कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया. 981 किलोग्राम के एक विशाल हरे स्क्वैश की बदौलत दोनों किसानों ने सब्जी प्रतियोगिता में विश्व रिकॉर्ड कायम कर दिया.

टॉड और डोना स्किनर नाम के ये दो किसान बीते लगभग 30 सालों से कद्दू और स्क्वैश उगा रहे हैं. दोनों किसानों ने अपनी सफलता को लेकर कहा, उन्हें पता था कि डबलिन में ओकलैंड नर्सरी नेशनल कद्दू वेट-ऑफ में उनका हरा स्क्वैश सबसे ज्यादा प्रभावशाली होने वाला था, लेकिन वे इसे तराजू के वजन पर देखकर  दंग रह गए क्योंकि इसका वजह 2,164 पाउंड था.

डोना स्किनर ने डब्ल्यूटीओवी-टीवी को बताया, "हमें यह अंदाजा था कि इस स्क्वैश का वजह काफी ज्यादा होगा लेकिन यह इतना भारी होगा और वर्ल्ड रिकॉर्ड बन जाएगा ऐसा कुछ नहीं सोचा था."

ओकलैंड नर्सरी ने कहा कि स्किनर्स अब सबसे भारी ग्रीन स्क्वैश के विश्व रिकॉर्ड धारक हैं. बता दें कि इससे पहले ओहियो में ही एक किसान सबसे वजनदार कद्दू उपजा कर अपना नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करा चुके हैं.

Advertisement

ये भी पढें:


 

Advertisement
Advertisement