घटना फिरोजाबाद के थाना शिकोहाबाद के भोगनी ब्रांच भूढ़ा नहर पुल की है, यहां एक युवक अभिषेक जैन अपने दोस्त हरिओम के साथ शुक्रवार को नहाने पहुंचा. जब अभिषेक नहर में नहा रहा था तो हरिओम वीडियो बना रहा था. देखते ही देखते अभिषेक नहर में समा गया. इसके बाद हरिओम घबराकर भाग गया. उसने घर वालों को सूचना भी नहीं दी.