scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

दोस्त बनाता रहा वीडियो, गहरे पानी में डूबता रहा अभिषेक

दोस्त बनाता रहा वीडियो, गहरे पानी में डूबता रहा अभिषेक
  • 1/5
उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में अपने दोस्त के साथ नहर में नहाने गया एक युवक पानी में डूब गया. आश्चर्य की बात यह है कि जब वह पानी में नहा रहा था तो दोस्त ने वीडियो बनाना शुरू किया, लेकिन वह नहाते-नहाते पानी में अदृश्य हो गया और उसका दोस्त वीडियो ही बनाता रहा.
दोस्त बनाता रहा वीडियो, गहरे पानी में डूबता रहा अभिषेक
  • 2/5
घटना फिरोजाबाद के थाना शिकोहाबाद के भोगनी ब्रांच भूढ़ा नहर पुल की है, यहां एक युवक अभिषेक जैन अपने दोस्त हरिओम के साथ शुक्रवार को नहाने पहुंचा. जब अभिषेक नहर में नहा रहा था तो हरिओम वीडियो बना रहा था. देखते ही देखते अभिषेक नहर में समा गया. इसके बाद हरिओम घबराकर भाग गया. उसने घर वालों को सूचना भी नहीं दी.
दोस्त बनाता रहा वीडियो, गहरे पानी में डूबता रहा अभिषेक
  • 3/5
देर रात जब अभिषेक की गुमशुदगी की जानकारी उसके घर वालों को हुई तब जाकर हरिओम ने सारी कहानी बयां की. उसने सबको वीडियो भी दिखाया और बताया कि उस समय मुझे कुछ समझ नहीं आया. इसके बाद परिजनों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी.
Advertisement
दोस्त बनाता रहा वीडियो, गहरे पानी में डूबता रहा अभिषेक
  • 4/5
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और परिजन मौके पर पहुंचे और तलाशी अभियान शुरू किया. गोताखोरों द्वारा नहर में अभिषेक की तलाश की जा रही है लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल पाया है. अभिषेक पेशे से एक फोटोग्राफर है. और वह एक शादी का एल्बम किसी को देने गया था लेकिन गर्मी के कारण रास्ते में रुक कर नहर में नहाने लगा. उसके साथ उसका दोस्त हरिओम था.
दोस्त बनाता रहा वीडियो, गहरे पानी में डूबता रहा अभिषेक
  • 5/5
शिकोहाबाद के सीओ अजय सिंह चौहान ने बताया कि दू सरे युवक ने घटना का वीडियो बनाया है. जानकारी मिलते ही हमने रात को 12:00 बजे तलाशी अभियान शुरू किया. पीएसी के गोताखोरों की एक टीम अभी भी तलाश कर रही है. (इनपुट- सुधीर शर्मा)
Advertisement
Advertisement