बिहार के आरा जिले के सदर अस्पताल के ऑपरेशन थियेटर में मरीजों का इलाज हो न हो लेकिन टिक टॉक वीडियो के लिए भोजपुरी गानों पर कुछ लोग डांस करते जरूर नजर आए हैं. गाने भी इतने अश्लील कि लोगों की नजरें शर्म से झुक जाएं. इस वीडियो के वायरल होने के बाद अब अस्पताल प्रबंधन की कार्यशैली पर सवाल उठने लगा है. हालांकि यह पता नहीं चल पाया है कि वीडियो कब बनाया गया और किस दिन बनाया गया.
2/8
इस टिक टॉक वीडियो में कुछ युवक भोजपुरी अश्लील गानों पर जमकर ठुमके लगाते हुए नजर आ रहे हैं. यह पता नहीं चल पाया है कि डांस करने वाले युवक अस्पताल के कर्मचारी हैं या बाहरी लोग.
3/8
जिस ऑपरेशन थियेटर में यह टिक टॉक वीडियो बनाया गया वह इमरजेंसी वार्ड का है. जहां मरीजों को 24 घंटे चिकित्सा सेवाएं दी जाती हैं.
Advertisement
4/8
अस्पताल प्रबंधन को जब इस वीडियो के बारे में पता चला तो कहा गया कि दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
5/8
इस ऑपरेशन थियेटर और इमरजेंसी वार्ड में तीन शिफ्ट में डॉक्टर, कंपाउडर, ड्रेसर, एएनएम, जीएनएम व वार्ड बॉय की ड्यूटी रहती है. साथ ही इमरजेंसी वार्ड के मुख्य द्वार और डॉक्टर्स केबिन पर सुरक्षा गार्ड भी रहते हैं. इसके बावजूद ये घटना घटी.
6/8
वीडियो में डांस करते हुए युवकों को देखकर अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठने लगे हैं.
7/8
स्थानीय लोग कहते हैं कि सदर अस्पताल में ऐसी घटनाएं होना आम बात है. यहां पहले भी सांप-बिच्छू जैसे जहरीले जीव निकल चुके हैं. सुरक्षा का कोई इंतजाम नहीं रहता.
8/8
आरा सदर अस्पताल के सिविल सर्जन ललितेश्वर प्रसाद झा से वायरल विडियो के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि उन्हें इस मामले की जानकारी नहीं है. लेकिन वे दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करेंगे.