scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

वुहान की लैब में कोरोना वायरस के तीन जीवित स्ट्रेन थे मौजूद, निदेशक का दावा

वुहान की लैब में कोरोना वायरस के तीन जीवित स्ट्रेन थे मौजूद, निदेशक का दावा
  • 1/6
चीन के वुहान शहर से कोरोना वायरस संक्रमण फैलने की शुरुआत होने के बाद चीन पूरी दुनिया के निशाने पर है. इसको लेकर चीनी वायरोलॉजी संस्थान के निदेशक ने कहा है कि कोरोना महामारी का स्रोत बैट कोरोना के तीन स्ट्रेन जीवित थे लेकिन इसमें से कोई भी इस नई वैश्विक महामारी से मेल नहीं खाता है.
वुहान की लैब में कोरोना वायरस के तीन जीवित स्ट्रेन थे मौजूद, निदेशक का दावा
  • 2/6
वैज्ञानिकों को लगता है चीन के वुहान शहर में पहली बार यह वायरस चमगादड़ों में उत्पन्न हुआ और एक अन्य स्तनीयजन्तु के माध्यम से लोगों के बीच फैला. इस महामारी की वजह से अब तक दुनिया भर में 340,000 से ज्यादा लोग मारे गए हैं.
वुहान की लैब में कोरोना वायरस के तीन जीवित स्ट्रेन थे मौजूद, निदेशक का दावा
  • 3/6
वुहान इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी के निदेशक ने राज्य के ब्रॉडकास्टर सीजीटीएन को बताया कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और अन्य लोगों द्वारा वायरस को लेकर जो आरोप लगाए जा रहे हैं वो पूरी तरह मनगढ़ंत हैं.
Advertisement
वुहान की लैब में कोरोना वायरस के तीन जीवित स्ट्रेन थे मौजूद, निदेशक का दावा
  • 4/6
वायरोलॉजी इंस्टीट्यूट की निदेशक वांग यनि ने 13 मई को ये इंटरव्यू दिया था जिसका प्रसारण बीते शनिवार को किया गया था. साक्षात्कार में वांग यानि ने कहा कि वो वायरलॉजी के केंद्र पूरी तरह अलग जगह पर है जहां चमगादड़ों में कुछ कोरोना वायरस पाया गया था.

वुहान की लैब में कोरोना वायरस के तीन जीवित स्ट्रेन थे मौजूद, निदेशक का दावा
  • 5/6
उन्होंने कहा "अब हमारे पास जीवित वायरस के तीन स्ट्रेन थे  लेकिन SARS-CoV-2 के लिए उनकी उच्चतम समानता केवल 79.8 प्रतिशत तक है."

वुहान की लैब में कोरोना वायरस के तीन जीवित स्ट्रेन थे मौजूद, निदेशक का दावा
  • 6/6
प्रोफेसर शि झेंगली की अगुवाई में उनकी एक शोध टीम 2004 से बैट कोरोना वायरस पर शोध कर रही है और लगभग दो दशक पहले एक अन्य वायरस के प्रकोप के पीछे "सार्स के स्रोत ट्रेसिंग" पर यह शोध केंद्रित है.
Advertisement
Advertisement