बता दें कि देश में इस समय आईआईएससी बेंगलुरु सहित कुछ संस्थानों में डीजीएक्स-1 सुपर कम्प्यूटर हैं जबकि डीजीएक्स-2 सुपर कम्प्यूटर देश में पहली बार आया है. इसकी क्षमता पहले वाले वर्जन से लगभग दोगुनी है. डीजीएक्स-1 से जिस काम को करने में 15 दिन लगते हैं, उस काम को डीजीएक्स-2 सिर्फ डेढ़ दिन में कर देगा.