scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

29 साल की उम्र में की 7 करोड़ रुपये की सेविंग! महिला ने बताया कैसे हुआ पॉसिबल

Girl Money Saving
  • 1/12

अगर आप पैसे बचाने यानी सेविंग्स (Savings) के तरीकों के बारे में सोच रहे हैं तो इस महिला की ट्रिक आपके काम आ सकती है. इस महिला ने अपने 'अनोखे' तरीकों से करोड़ों रुपये की सेविंग्स का दावा किया है. ऐसे में आइए जानते हैं क्या है महिला का 'सेविंग प्लान'..

(सभी फ़ोटो- Millennial Money Honey) 

Girl Money Saving
  • 2/12

दरअसल, अमेरिका के Los Angeles में रहने वाली कैटी टी (Caitie T) ने अपने रिटायरमेंट प्लान (Retirement Plan) का खुलासा किया है. उनका कहना है कि वह 29 साल की उम्र में 1 मिलियन डॉलर (करीब 7 करोड़ 34 लाख रुपये) की सेविंग (Money Savings) के बाद 35 साल की उम्र तक रिटायर होने के लिए तैयार है. कैटी ने अपनी सेविंग्स को लेकर दिलचस्प टिप्स दिए हैं. 

Girl Money Saving
  • 3/12

उसने बताया कि कैसे छोटे-छोटे तरीकों को अपनाकर उसने करोड़ों रुपयों की बचत की. कैटी ने उन तरकीबों का खुलासा करते हुए कहा कि उसे इसके जरिए 1 मिलियन डॉलर की बचत करने में मदद मिली है. 

Advertisement
Girl Money Saving
  • 4/12

The Sun न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, 29 साल की कैटी का सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म टिकटॉक (Social Media TikTok) पर 'Millennial Money Honey' नाम से अकाउंट है. जहां उसने 35 साल की उम्र में रिटायर होने की अपनी योजना का खुलासा किया है.  

Girl Money Saving
  • 5/12

कैटी कहती हैं एक संस्था से जुड़ने के बाद उसने अपने खर्च का रिकॉर्ड तैयार करना शुरू किया. संस्था फिजूलखर्ची रोकने और बचत व निवेश के लिए लोगों को प्रेरित करती है. 

Girl Money Saving
  • 6/12

कैटी ने रिकॉर्ड तैयार किया कि वह कितना खर्च कर रही थी और उनकी मासिक इनकम कितनी है. यह जानने के बाद कैटी ने इसमें बदलाव करने का फैसला किया. इसके लिए उसने पांच क्षेत्र चुने, जिसमें उसमें कटौती करने की ठानी. इसके लिए उसने ज्यादा सैलरी वाली जगह काम किया, इंवेस्ट करना शुरू किया, रेंट बचाए, फिजूलखर्ची पूरी तरह बंद कर दी. 

Girl Money Saving
  • 7/12

29 वर्षीय कैटी ने अनावश्यक खर्च में कटौती का पहला चरण रोजमर्रा की चीजों से शुरू किया. उसने बताया कि कैसे उसने बालों को कलर करना, मेकअप, जिम, कपड़े खरीदना, बजट सैलून का विकल्प चुनना और पार्टी आदि पर पाबंदी लगाकर शुरुआत में ही सैकड़ों डॉलर की बचत कर ली. 
 

Girl Money Saving
  • 8/12

कैटी ने करीब एक साल केवल अपने रोजमर्रा के खर्चों का भुगतान किया और कुछ भी नहीं खरीदा. उसने टिकटॉक पर खुलासा किया, 'साल में मैंने कोई नया कपड़ा या घरेलू सामान नहीं खरीदा. केवल जरूरी चीजों को ही खरीदा.' बकौल केटी पहले वो करीब 17 हजार रुपये जिम की मेंबरशिप देती थी. महंगे सैलून जाने की वजह से हजारों रुपये हफ्ते भर में खर्च होते थे. मगर जब उसने इन सब खर्चों में कटौती की तो हर महीने लाखों रुपये बचने लगे. 

Girl Money Saving
  • 9/12

कैटी पहले एक विज्ञापन एजेंसी में ग्राफिक डिजाइनर के रूप में काम कर रही थी, लेकिन उसने कहीं और इसी तरह के काम की तलाश कर अपनी आय बढ़ाने का फैसला किया. वह एक टेक कंपनी जुड़ी और एक्स्ट्रा इनकम का जुगाड़ किया. इतना ही नहीं कई बार वो ‘नो स्पेंड ईयर’ का रूल फॉलो करती. इसमें वो एक साल में सिर्फ जरूरी चीजों के लिए ही खर्च करती. वह लग्जरी से जुड़ी किसी चीज पर खर्च नहीं करती. इस तरह उसने लाखों रुपये बचाए.

Advertisement
Girl Money Saving
  • 10/12

वह जो पैसा कमाती, उसकी सेविंग्स के तीन तरीके अपनाती. रिटायरमेंट अकाउंट, हेल्थ सेविंग अकाउंट और पर्सनल सेविंग अकाउंट में उन्हें डालती.

Girl Money Saving
  • 11/12

कैटी ने किराये का मकान छोड़ दिया. महामारी के बावजूद वह अपने माता-पिता के पास वापस अपने घर आ गई. इसके कारण वह अपनी आय का बहुत अधिक हिस्सा बचाने में सक्षम हो गई, क्योंकि उसके पास खर्च कम हो गया था. हालांकि, बचत करने का मतलब यह नहीं है कि आप जीवन का आनंद भी नहीं ले सकते.

Girl Money Saving
  • 12/12

जब कैटी अपनी मासिक आय का 80 प्रतिशत बचाने के लिए कटौती करना चुनती है, तो वह अपने दिन-प्रतिदिन के खर्चों का बजट नहीं बनाती. वह हमेशा यह सुनिश्चित करती कि वह अपने मासिक खर्चों को कवर करे. वह बाहर जाकर दोस्तों के साथ डिनर और ड्रिंक का आनंद लेती है और समय-समय पर छुट्टी के लिए भी जाती है. कैटी के मुताबिक, अपने निवेश के माध्यम से, मैंने अपनी कुल संपत्ति लगभग 2 करोड़ 93 लाख रुपये तक बढ़ा ली है. 

Advertisement
Advertisement